Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Highest Gold ETF Returns: Digital Gold में करना चाहते हैं निवेश? जानें किस ईटीएफ ने दिया सबसे ज्यादा रिटर्न

    Updated: Fri, 22 Aug 2025 04:38 PM (IST)

    Top Gold ETFs आज डिजिटल गोल्ड का काफी चलन है। डिजिटल गोल्ड में ज्यादा सहुलियत मिलने के कारण लोगों ने इसमें निवेश बढ़ा दिया है। अगर आप डिजिटल गोल्ड में निवेश करना चाहते हैं तो ये लेख आपकी मदद कर सकता है। आज हम जानेंगे कि किन ईटीएफ ने 3 साल में सबसे ज्यादा रिटर्न दिया है।

    Hero Image
    डिजिटल गोल्ड निवेश का नया तरीका, सुरक्षा और शानदार रिटर्न!

    नई दिल्ली। आज ज्यादातर लोग डिजिटल गोल्ड में निवेश करना पसंद करते हैं। क्योंकि इसमें आप किस्तों में या बहुत कम कीमत पर सोना या चांदी खरीद सकते हैं। वहीं फिजिकल गोल्ड की तरह डिजिटल गोल्ड को खोने का डर नहीं रहता। इसलिए भी इसे प्राथमिकता दी जाती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि डिजिटल गोल्ड को निवेश के उद्देश्य से खरीदा जाता है। जबकि फिजिकल गोल्ड से लोगों की भावनाएं भी जुड़ी होती है। आइए अब जानते हैं कि बीते तीन सालों में किस ईटीएफ ने सबसे ज्यादा रिटर्न दिया है।

    Top 5 ETF: इन फंड ने दिया सबसे ज्यादा रिटर्न

    नाम  AUM 3 साल में रिटर्न एक्सपेंस रेश्यो
    DSP World Gold FoF 1212.3715 36.65068989 1.64
    ICICI Pru Silver ETF FOF 1834.8414 24.88386642 0.12
    Aditya Birla SL Silver ETF FOF 321.278 24.85508037 0.3
    Nippon India Silver ETF FOF 1025.6503 24.81906493 0.27
    LIC MF Gold ETF FoF 213.9844 23.35254794

    0.32

    क्या है ईटीएफ गोल्ड?

    ईटीएफ गोल्ड एक तरह का कमोडिटी बेस फंड है। इसके जरिए निवेशक फिजिकल सोने को खरीदे बिना, निवेश कर सकते हैं। ईटीएफ गोल्ड को आप शेयर्स की तरह ही स्टॉक एक्सचेंज में खरीद सकते हैं। वहीं इसे बेचा भी जा सकता है।

    गोल्ड ईटीएफ में निवेश करने के फायदे

    गोल्ड ईटीएफ में आपको एक सुरक्षा प्रदान की जाती है, जो फिजिकल गोल्ड में देखने को नहीं मिलेगी। क्योंकि इसमें आपको फिजिकल गोल्ड लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी, तो इसलिए इसमें चोरी या खोने का डर नहीं रहता। इसलिए ईटीएफ गोल्ड में निवेश कर आपको सुरक्षा मिलती है।

    ईटीएफ गोल्ड में आप कम से कम कीमत में निवेश कर सकते हैं। इसमें खरीदारी यूनिट के हिसाब से होती है। आप इसमें एक यूनिट यानी एक ग्राम जितना पैसा लगाकर भी निवेश कर सकते हैं।

    इसमें मिलने वाला रिटर्न भी अन्य म्यूचुअल फंड से ज्यादा होता है. क्योंकि ये रिटर्न सोने के रेट के हिसाब से दिया जाता है।

    गोल्ड ईटीएफ को आप अपने पोर्टफोलियो में शामिल कर, इसे और ज्यादा डायवर्सिफाई बना सकते हैं।