Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Top 5 Mutual Fund for August: इन फंड ने दिया तीन सालों में 30% से ज्यादा रिटर्न, आपने किया इनमें निवेश?

    Updated: Mon, 04 Aug 2025 03:42 PM (IST)

    म्यूचुअल फंड (Top 5 Mutual Fund for August) एक ऐसा निवेश प्लेटफॉर्म है जिसे हर कोई अपने पोर्टफोलियो में शामिल करना चाहता है। इसमें न्यूनतम अनुमानित 12 से 14 फीसदी रिटर्न मिल जाता है। हालांकि ये रिटर्न बाजार के उतार-चढ़ाव पर निर्भर करता है। आइए जानते हैं कि ऐसे कौन-से फंड है जिन्होंने तीन सालों में 30 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है।

    Hero Image
    Top 5 Mutual Fund for August: इन फंड ने दिया तीन सालों में सबसे ज्यादा रिटर्न

     नई दिल्ली। म्यूचुअल फंड आज हर किसी का फेवरेट निवेश प्लेटफॉर्म है। इसका कारण इसमें मिलने वाला रिटर्न है। हालांकि ये रिटर्न बाजार के उतार-चढ़ाव पर निर्भर करता है। इसलिए अपने पोर्टफोलियो में सुरक्षित निवेश ऑप्शन को स्थान देना चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आइए जानते हैं ऐसे कौन-से फंड है, जिन्होंने तीन सालों में 30 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है। ये बात ध्यान रखें कि नीचे बताए गए सभी इक्विटी फंड है। इक्विटी फंड में सबसे ज्यादा रिस्क रहता है। हालांकि ये आपको सबसे ज्यादा रिटर्न दें देते हैं।

    इन फंड ने दिया 30% से ज्यादा रिटर्न

    • SBI PSU Fund
    • Invesco India PSU Equity Fund
    • Bandhan Small Cap Fund
    • Franklin India Opportunities Fund
    • Nippon India Power and Infra Fund
    फंड AUM रिटर्न एक्सपेंस रेश्यो
    SBI PSU Fund 5427.4435 33.25474242 0.85
    Invesco India PSU Equity Fund 1438.5474 33.09881082 0.94
    Bandhan Small Cap Fund 12981.5659 32.23537698 0.39
    Franklin India Opportunities Fund 7199.547212 31.54874008 0.49
    Nippon India Power & Infra Fund 7619.7392 31.14931822 0.94

    तीन सालों में सबसे ज्यादा रिटर्न वाले फंड की समीक्षा करते वक्त हमने डेट और हाइब्रिड फंड को शामिल नहीं किया है।

    SBI PSU Fund

    इस फंड ने तीन साल में 33.25 फीसदी का रिटर्न दिया है। ये Thematic फंड कैटेगरी के अंतर्गत आता है। इसका AUM 5427.44 करोड़ रुपये हैं।

    होल्डिंग

    • स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
    • भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड
    • गेल (भारत) लिमिटेड
    • पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया

    Invesco India PSU Equity Fund

    इसका तीन साल का सीएजीआर 33.10 फीसदी रिटर्न दिया है। इसका AUM 1438.55 करोड़ रुपये है।

    होल्डिंग

    • भारत इलेक्ट्रॉनिक्स
    • भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन
    • स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
    • हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स
    • पावर ग्रिड कॉरपोरेशन

    Bandhan Small Cap Fund

    इस फंड ने तीन सालों में 32.24 फीसदी रिटर्न दिया है। जैसा ही नाम से पता चल रहा है, ये स्मॉल कैप कैटेगरी के अंतर्गत आता है। इसका AUM 12,981.57 करोड़ रुपये है।

    होल्डिंग

    • शोभा लिमिटेड
    • एलटी फूड्स लिमिटेड
    • साउथ इंडियन बैंक
    • REC लिमिटेड

    Franklin India Opportunities Fund

    इस फंड ने तीन सालों में 31.55 फीसदी रिटर्न दिया है। इसका AUM 7199.55 करोड़ रुपये है।

    होल्डिंग

    • रिलायंस इंडस्ट्रीज
    • HDFC बैंक
    • एक्सिस बैंक
    • भारती एयरटेल

    Nippon India Power and Infra Fund

    इस फंड का AUM 7619.74 करोड़ रुपये रहा है। इसने तीन सालो में 31.55 फीसदी का रिटर्न दिया है।

    होल्डिंग

    • रिलायंस इंडस्ट्रीज
    • NTPC लिमिटेड
    • भारती एयरटेल
    • टाटा पावर कंपनी