Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Top Mutual Fund: इस फंड ने दिया एक साल में सबसे ज्यादा रिटर्न, क्या आपके पोर्टफोलियो में है शामिल?

    Updated: Fri, 08 Aug 2025 03:59 PM (IST)

    म्यूचुअल फंड में आज हर कोई निवेश करना चाहता हैं लेकिन कौन-सा फंड सही रहेगा। इसे लेकर हमेशा उलझन रहती है। अगर आपको भी समझ नहीं आता कि कौन-सा फंड आपके लिए सही है तो आर्टिकल आपको निर्णय लेने में मदद कर सकता है। आइए जानते हैं किस फंड ने एक साल में सबसे ज्यादा रिटर्न (Top Mutual Funds Highest Return) दिया है।

    Hero Image
    म्यूचुअल फंड इस फंड ने दिया सबसे ज्यादा रिटर्न, निवेश से पहले रखें इन बातों का ध्यान

     नई दिल्ली। म्यूचुअल फंड निवेश का ऐसा प्लेटफार्म बन गया है। जिसका हर कोई दीवाना है। हर निवेश करना तो चाहता है, लेकिन इसमें कंफ्यूज रहता है कि उनके लिए कौन-सा फंड सही रहेगा। हम आज ऐसे फंड के बारे में बात करेंगे, जिसने एक साल में सबसे ज्यादा रिटर्न दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस फंड ने दिया सबसे ज्यादा रिटर्न

    इक्विटी, डेट और हाइब्रिड फंड में से इसने एक साल में सबसे ज्यादा रिटर्न दिया है। ये रिटर्न लगभग 50 फीसदी है। हम बात कर रहे हैं, Nippon India Taiwan Equity Fund की। इसका एक्सपेंस रेश्यो 1.04 फीसदी है। इस फंड ने एक साल में 46.96 फीसदी का मुनाफा दिया है। इसका AUM 351.43 करोड़ रुपये का है।

    इसके साथ ही हमने नीचे ऐसे फंड की सूची साझा की है। जिसने पिछले एक साल में सबसे ज्यादा रिटर्न दिया है।

    Nippon India Taiwan Equity Fund 351.4291 1.04 46.9636941
    ICICI Pru NASDAQ 100 Index Fund 1833.242116 0.61 36.96037303
    Aditya Birla SL Intl. Equity Fund 214.5052 2.07 32.10889778
    Motilal Oswal S&P 500 Index Fund 3688.6283 0.61 27.18869899
    DSP Credit Risk Fund 208.3608 0.4 23.24300367
    Motilal Oswal Multi Cap Fund 3991.397 0.59 22.2942944
    HSBC Credit Risk Fund 647.9072 0.96 21.8980952
    Nippon India Japan Equity Fund 273.1249 1.24 20.72784891
    Nippon India US Equity Opp Fund 700.4738 1.26 20.69726661
    DSP Banking & Financial Services Fund 1353.8812 0.64 20.58210173

    रिटर्न के साथ इन बातों का रखें ध्यान

    फंड लेते वक्त बस 1, 2 या 3 साल नहीं बल्कि अलग-अलग साल में मिलने वाले रिटर्न की तुलना करना जरूरी है। इससे आपको बता लगेगा कि फंड कितना रिटर्न देने की क्षमता रखता है। वहीं उसमें कितनी स्थिरता बनी हुई है।

    चार्जिस का ध्यान रखें

    म्यूचुअल फंड में अक्सर कई तरह के चार्जिस लगते हैं, जिनमें हम ध्यान नहीं देते। इन चार्जिस Expense Ratio, Exit load, Mangament fees इत्यादि शामिल हैं। आमतौर पर एग्जिट लोड जैसे चार्जिस कंपनी तब वसूलती है, जब कोई एक साल में ही निकासी कर देता है। इसलिए इन चार्जिस के बारे में अच्छे से जांच कर लें।

    फंड की तुलना करना

    आपको कभी भी अलग-अलग कैटेगरी के फंड की तुलना नहीं करनी चाहिए। इससे आपकी उलझन बढ़ सकती है। सामान्य फंड की तुलना चुनने के लिए एक सही विकल्प रहेगा।

    जोखिम देखें

    आप Sharpe Ratio, Standard Deviation और Beta जैसे ऑप्शन फंड का जोखिम का आकलन कर सकते हैं। जोखिम के अनुसार ही फंड में निवेश करें।

    (डिस्क्लेमर: यहां म्यूचुअल फंड पर दी गयी जानकारी निवेश की सलाह नहीं है। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। शेयर बाजार में जोखिम हो सकता है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)

    " आप अपने म्यूचुअल फंड से जुड़े सवाल हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"