Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Top 5 Mutual Fund: इन फंड्स ने दिया 1 साल में 20% से ज्यादा रिटर्न, रिस्क में भी है पीछे; चेक करें लिस्ट

    Updated: Fri, 15 Aug 2025 03:01 PM (IST)

    म्यूचुअल फंड आज निवेश का सबसे पॉपुलर प्लेटफॉर्म बन गया है। म्यूचुअल फंड में आप एसआईपी के जरिए निवेश कर मोटा फंड तैयार कर सकते हैं। लेकिन अक्सर लोग कंफ्यूज रहते हैं कि कौन-सा फंड निवेश के लिए सही रहेगा। हमने इस आर्टिकल के माध्यम से ऐसे फंड की लिस्ट दी है जिसने एक साल में सबसे ज्यादा रिटर्न दिया है।

    Hero Image
    म्यूचुअल फंड कम जोखिम में पाएं शानदार रिटर्न, ये हैं टॉप फंड्स!

     नई दिल्ली। म्यूचुअल फंड में आज हर कोई निवेश करना चाहता है। इसमें आपको निवेश के लिए अलग-अलग तरह के ऑप्शन मिल जाते हैं। इसलिए अक्सर निवेशकों के मन में ये कन्फ्यूजन रहती है कि कौन-सा फंड उनके लिए सबसे बेस्ट है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस लेख के माध्यम से हमने कुछ ऐसे फंड की लिस्ट दी है, जिसने बीते 1 साल में सबसे ज्यादा रिटर्न दिया है। इसमें खास बात ये हैं कि इस फंड मेें रिस्क भी अधिक नहीं है।

    इन फंड दिया सबसे ज्यादा रिटर्न

    नाम AUM रिटर्न एक्सपेंस रेश्यो
    HSBC Credit Risk Fund 647.9072 21.805 0.95%
    Edelweiss Government Securities Fund(F-IDCW) 174.6233 17.84621 0.51%
    HSBC Credit Risk Fund(M-IDCW) 647.9072 12.18328 0.95%
    Franklin India Corp Debt Fund-A 1108.76 10.37 0.25%
    Bank of India Short Term Income Fund 223.46 10.22 0.45%

    यह भी पढ़ें:-SIP Calculation: 10 साल तक हर महीने 5000 रुपये करें निवेश, जानें कितने का बनेगा फंड, देखें कैलकुलेशन

    इन बातों का रखें ध्यान

    चार्जिस का ध्यान रखें

    म्यूचुअल फंड में अक्सर कई तरह के चार्जिस लगते हैं, जिन्हें हम अक्सर नजरअंदाज कर देते हैं। इन चार्जिस में Expense Ratio, Exit load, Management fees इत्यादि शामिल हैं। आमतौर पर एग्जिट लोड जैसे चार्ज कंपनी तब वसूलती है, जब कोई एक साल में ही निकासी करना चाहता है। इसलिए इनके बारे में अच्छे से जांच कर लें।

    फंड की तुलना करना

    आपको कभी भी अलग-अलग कैटेगरी के फंड की तुलना नहीं करनी चाहिए। इससे आपकी उलझनें और बढ़ सकती है। इसलिए तुलना करते वक्त एक तरह के कैटेगरी को चुने।

    जोखिम का आकलन करें

    Sharpe Ratio, Standard Deviation और Beta जैसे ऑप्शन फंड का जोखिम आकलन करने के लिए सबसे सही विकल्प हैं। जोखिम के अनुसार ही फंड में निवेश करें।

    फंड का प्रदर्शन

    बस 1, 2 या 3 साल नहीं बल्कि अलग-अलग साल में मिलने वाले रिटर्न की तुलना करना जरूरी है। इससे आपको पता लगेगा कि फंड कितना रिटर्न देने की क्षमता रखता है। वहीं इसमें कितनी स्थिरता बनी हुई है।

    (डिस्क्लेमर: यहां म्यूचुअल फंड पर दी गयी जानकारी निवेश की सलाह नहीं है। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। शेयर बाजार में जोखिम हो सकता है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)

    " आप अपने आईपीओ से जुड़े सवाल हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"