Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Top Mutual Fund: एक साल में किस फंड ने दिया सबसे ज्यादा रिटर्न, क्या आपके पोर्टफोलियो में है शामिल?

    Updated: Thu, 28 Aug 2025 04:46 PM (IST)

    अपने आकर्षक रिटर्न के चलते म्यूचुअल फंड को आज हर कोई अपने पोर्टफोलियो में शामिल कर रहा है। कुछ फंड ऐसे होते हैं जो एक साल में 30 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दे देते हैं। वहीं कुछ ऐसे भी रहते हैं जो एक साल में 10 फीसदी रिटर्न तक भी नहीं दे पाते। आज हम जानेंगे कि एक साल में किस फंड ने सबसे ज्यादा रिटर्न दिया है?

    Hero Image
    म्यूचुअल फंड एक साल में सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले फंड

     नई दिल्ली। म्यूचुअल फंड में आज हर कोई निवेश करना चाहता है। लेकिन ये समझने असमर्थ रहते हैं कि कौन- सा फंड उनके लिए बेहतर है। आज हम ऐसे फंड के बारे में बात करने वाले हैं, जिसने एक साल में सबसे ज्यादा रिटर्न दिया है। तुलना के समय हमने म्यूचुअल फंड के तीन मुख्य कैटेगरी जैसे डेट, इक्विटी और हाइब्रिड को शामिल किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सबसे पहले जानते हैं कि एक साल में किस फंड ने सबसे ज्यादा रिटर्न दिया है।

    किस फंड ने दिया 1 साल में सबसे ज्यादा रिटर्न?

    Nippon India Taiwan Equity Fund ने एक साल में सबसे ज्यादा रिटर्न दिया है। इसका 1 साल में CAGR 35.15 फीसदी दर्ज किया गया है। इसका एक्सपेंस रेश्यो 1.04 फीसदी है। वहीं इसका AUM 351.43 करोड़ रुपये है।

    हमने नीचे पांच ऐसे फंड की लिस्ट दी है, जिन्होंने एक साल में सबसे ज्यादा रिटर्न दिया है।

    नाम  AUM एक्सपेंस रेश्यो रिटर्न
    Nippon India Taiwan Equity Fund 351.4291 1.04 35.15190692
    ICICI Pru NASDAQ 100 Index Fund 1833.242116 0.61 26.28080358
    Aditya Birla SL Intl. Equity Fund 229.2598 2.07 25.03640014
    DSP Credit Risk Fund 208.9541 0.4 22.70246897
    HSBC Credit Risk Fund 647.9072 0.95 21.49623429

    अगर आप म्यूचुअल फंड में निवेश करते हैं, तो रिटर्न के अलावा कुछ बातों का खास ध्यान रखना जरूरी है। 

    फंड का प्रदर्शन

    फंड लेते वक्त बस 1, 2 या 3 साल नहीं बल्कि अलग-अलग साल में मिलने वाले रिटर्न की तुलना करना जरूरी है। इससे आपको बता लगेगा कि फंड कितना रिटर्न देने की क्षमता रखता है। वहीं उसमें कितनी स्थिरता बनी हुई है।

    चार्जिस का ध्यान रखें

    म्यूचुअल फंड में अक्सर कई तरह के चार्जिस लगते हैं, जिनमें हम ध्यान नहीं देते। इन चार्जिस Expense Ratio, Exit load, Mangament fees इत्यादि शामिल हैं। आमतौर पर एग्जिट लोड जैसे चार्जिस कंपनी तब वसूलती है, जब कोई एक साल में ही निकासी कर देता है। इसलिए इन चार्जिस के बारे में अच्छे से जांच कर लें।

    फंड की तुलना करना

    आपको कभी भी अलग-अलग कैटेगरी के फंड की तुलना नहीं करनी चाहिए। इससे आपकी उलझन बढ़ सकती है। सामान्य फंड की तुलना चुनने के लिए एक सही विकल्प रहेगा।

    जोखिम देखें

    आप Sharpe Ratio, Standard Deviation और Beta जैसे ऑप्शन फंड का जोखिम का आकलन कर सकते हैं। जोखिम के अनुसार ही फंड में निवेश करें।

    (डिस्क्लेमर: यहां म्यूचुअल फंड पर दी गयी जानकारी निवेश की सलाह नहीं है। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। शेयर बाजार में जोखिम हो सकता है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)

    " आप अपने म्यूचुअल फंड से जुड़े सवाल हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"