सर्च करे
Home

Trending

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    8th Pay Commission लागू होने से पहले बड़ी खबर: जनवरी में बढ़ सकता है DA; कितनी हो सकती है बढ़ोतरी?

    Updated: Fri, 09 Jan 2026 05:37 PM (IST)

    केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को जनवरी में बड़ी राहत मिल सकती है। 8वें वेतन आयोग से पहले महंगाई भत्ता (DA) और महंगाई राहत (DR) में 5% तक बढ़ोतर ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    8th Pay Commission लागू होने से पहले बड़ी खबर: जनवरी में बढ़ सकता है DA; कितनी हो सकती है बढ़ोतरी?

    नई दिल्ली| महंगाई रोजमर्रा की जेब पर भारी पड़ रही है। किराया, राशन, दवाइयां और बच्चों की पढ़ाई तक सब लगातार महंगा हो रहा है। ऐसे में अगर सैलरी और पेंशन में बढ़ोतरी की खबर मिले, तो राहत महसूस होना लाजमी है। जनवरी में केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए ऐसी ही बड़ी खुशखबरी आ सकती है। 8वें वेतन आयोग (8th Pay Commission) की शुरुआत के बीच महंगाई भत्ता (DA Hike) और महंगाई राहत (DR) में 5% तक बढ़ोतरी की उम्मीद जताई जा रही है।

    डीए/डीआर में 5% अंक की बढ़ोतरी संभव!

    श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने नवंबर 2025 के लिए AICPI-IW (औद्योगिक श्रमिकों के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक) 148.2 जारी किया है। DA और DR सीधे इसी इंडेक्स से जुड़े होते हैं, जो देशभर में जरूरी सामानों जैसे- खाद्य पदार्थ, आवास, कपड़े, ईंधन, स्वास्थ्य, परिवहन और शिक्षा की कीमतों में बदलाव दिखाता है। मौजूदा आंकड़ों के आधार पर जनवरी में डीए/डीआर (DA/DR Hike Jan 2026) 5 प्रतिशत अंक तक बढ़ सकता है।

    यह भी पढ़ें- 8th Pay Commission: राज्यों में कब लागू होगा नया वेतन? सैलरी, एरियर से फिटमेंट फैक्टर तक, पूरी टाइमलाइन

    जनवरी में 63% तक पहुंच सकता है डीए

    सरकार ने जुलाई 2025 में DA को 4% बढ़ाकर 58% किया था, जो पहले 54% था। अगर जनवरी में 5% की मंजूरी मिलती है, तो DA 61%-63% के दायरे में पहुंच सकता है। हालांकि, अंतिम फैसला दिसंबर 2025 के AICPI-IW डेटा के बाद होगा।

    कब से लागू होगा आठवां वेतन आयोग?

    केंद्र सरकार ने औपचारिक रूप से आठवें वेतन आयोग (8th Pay Commission) का गठन कर दिया है और इसका काम शुरू हो चुका है। आयोग की अध्यक्ष पूर्व सुप्रीम कोर्ट जज जस्टिस रंजना प्रकाश देसाई हैं। प्रो. पुलक घोष पार्ट-टाइम मेंबर और पंकज जैन मेंबर-सेक्रेटरी नियुक्त किए गए हैं। आयोग के टर्म ऑफ रेफरेंस (ToR) भी तय हो चुके हैं।

    सरकारी टाइमलाइन के मुताबिक, आयोग की सिफारिशें 1 जनवरी 2026 से लागू होनी हैं। लेकिन विशेषज्ञों का कहना है कि रिपोर्ट और लागू होने में दो साल तक लग सकते हैं। तब तक वेतन और पेंशन 7वें वेतन आयोग के तहत ही रहेंगे और इसी दौरान DA हाइक ही तात्कालिक राहत बनेगा।

    किसे कितना फायदा?

    अगर जनवरी में बढ़ोतरी होती है, तो 50 लाख से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारियों और करीब 69 लाख पेंशनर्स की मासिक आय बढ़ेगी। लगातार बनी महंगाई के बीच यह कदम घरेलू बजट को संभालने में सीधी राहत देगा।