Air India वाली गजब की 'वन इंडिया' सेल, सस्ते में दे रही हवाई जहाज से यूरोप घूमने का मौका
एयर इंडिया यूरोप (Air india europe price) घूमने के इच्छुक लोगों के लिए वन इंडिया सेल लेकर आई है। 7 सितंबर से शुरू होकर 11 सितंबर तक चलने वाले इस ऑफर में यात्री फ्रैंकफर्ट पेरिस और मिलान जैसे यूरोपीय शहरों की यात्रा किफायती किराए पर कर सकते हैं। इकोनॉमी क्लास का किराया ₹47000 से शुरू है और टिकटों पर 31 मार्च 2026 तक यात्रा की जा सकती है।

नई दिल्ली। अगर आप यूरोप घूमने का सोच रहे हैं तो आपके लिए एयर इंडिया एक बेहतरीन मौका लेकर आई है। एयरलाइन ने ‘वन इंडिया सेल’ की (Air india europe price) शुरुआत की है, जिसके तहत यात्री किफायती किराये पर यूरोप यात्रा कर सकते हैं।
यह ऑफर 7 सितंबर से शुरू होकर 11 सितंबर रात 11:59 बजे तक मान्य रहेगा। इस दौरान बुक की गई टिकटों पर 31 मार्च 2026 तक सफर किया जा सकेगा।
इस विशेष ऑफर में यात्री फ्रैंकफर्ट, एम्स्टर्डम, पेरिस, ज्यूरिख, वियना, कोपेनहेगन और मिलान जैसे यूरोपीय शहरों की यात्रा कर सकते हैं। खास बात यह है कि एयर इंडिया के घरेलू नेटवर्क से कनेक्टिंग फ्लाइट्स भी इसी रियायती दर पर शामिल होंगी। यानी अगर कोई यात्री वाराणसी से दिल्ली होते हुए मिलान जाता है, तो उसे वही किराया देना होगा जो दिल्ली से मिलान के लिए है।
यूरोप यात्रा का किराया (राउंड ट्रिप, टैक्स सहित)
इकोनॉमी क्लास - ₹47,000
प्रीमियम इकोनॉमी - ₹70,000
बिजनेस क्लास - ₹1,40,000
फर्स्ट क्लास - ₹2,20,000
लंदन (हीथ्रो) यात्रा का किराया
इकोनॉमी क्लास - ₹49,999
प्रीमियम इकोनॉमी - ₹89,999
बिजनेस क्लास - ₹1,69,999
फर्स्ट क्लास - ₹3,69,999
ऑफर के फायदे
यात्री अपनी टिकट की तारीख एक बार मुफ्त में बदल सकते हैं।
महाराजा क्लब सदस्य यदि एयर इंडिया की वेबसाइट या मोबाइल ऐप से बुकिंग करते हैं, तो उन्हें सुविधा शुल्क नहीं देना होगा।
प्रोमो कोड FLYAI का इस्तेमाल करने पर ₹3,000 तक की अतिरिक्त छूट भी मिल सकती है।
यह भी पढ़ें: नोएडा एयरपोर्ट से खराब मौसम में भी आसान होगी उड़ान, 50 मीटर विजिबिलिटी में हो सकेगी आवाजाही
कब और कहां से मिलेंगी टिकटें?
7 सितंबर 2025 को यह सेल केवल एयर इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर उपलब्ध होगी। इसके बाद 8 से 11 सितंबर तक यह ऑफर ट्रैवल एजेंट्स, एयरपोर्ट टिकट काउंटर और कस्टमर कॉन्टैक्ट सेंटर के जरिए भी लिया जा सकेगा। हालांकि सीटें सीमित हैं, इसलिए जल्दी बुकिंग करने वालों को ही इसका लाभ मिलेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।