बस कुछ लोगों को मिल सकता है ये Credit Card, लिमिट इतनी की उड़ जाएंगे होश
क्रेडिट कार्ड का तो आज हर कोई इस्तेमाल करता है। क्योंकि इसमें यूजर्स को रिवॉर्ड के साथ कैशबैक जैसे लाभ मिलते हैं। आज अलग-अलग इस्तेमाल के आधार पर अलग-अलग क्रेडिट कार्ड उपलब्ध है। हम आज ऐसे क्रेडिट कार्ड के बारे में बात करने वाले हैं जो दुनिया का सबसे महंगा क्रेडिट कार्ड है।

नई दिल्ली। क्रेडिट कार्ड आज हमारी जरूरत बन गया है। डेबिट कार्ड की तरह हर कोई आज क्रेडिट कार्ड का भी उपयोग करने लगा है। आज मार्केट में कई तरह के आकर्षित क्रेडिट कार्ड उपलब्ध है। आज हम ऐसे ही एक क्रेडिट कार्ड के बारे में बात करने जा रहे हैं।
इसमें खास बात ये हैं कि ये दुनिया का सबसे महंगा क्रेडिट कार्ड है। ये अमेरिकन एक्सप्रेस का सेंचुरियन कार्ड (Centurion Card) है। इसे ब्लैक कार्ड भी कहा जाता है।
कितने लोगों के पास ये कार्ड?
इस बारे में मिली जानकारी के अनुसार ये ब्लैक कार्ड दुनिया में केवल एक लाख लोगों के पास है। वहीं अगर भारत की बात करें तो केवल 200 मालदार लोगों के पास ये ब्लैक कार्ड है। जब ये कार्ड लॉन्च हुआ तो इसे वेस्टर्न वेर्ल्ड में वेल्थ का सिंबल माना जाता था।
वहीं अमेरिकन एक्सप्रेस द्वारा खुद चुनिंदा लोगों को ये कार्ड ऑफर किया जाता है। इक कार्ड के तहत यूजर्स को कई तरह की आकर्षक सुविधाएं मिलती है।
सुविधा या लाभ जैसे यूजर्स लास्ट मिनट में प्रीमियम रेस्तरां, हवाई यात्रा, टूर, होटल्स और प्राइवेट जेट बुकिंग इत्यादि दिया जाता है। वहीं जिनके पास ये कार्ड होता है, उन्हें 140 देशों के 1400 से ज्यादा एयरपोर्ट्स में प्राथमिकता दी जाती है।
कितनी होती है लिमिट और फीस?
इकोनॉमिक टाइम्स के अनुसार अमेरिकन एक्सप्रेस ब्लैक कार्ड यूज करने के लिए यूजर को सालाना 6 लाख रुपये तक फीस के रूप में देने होते हैं। वहीं इस कार्ड की लिमिट 10 करोड़ रुपये हैं। इसका मतलब बै कि आप इस कार्ड के जरिए 10 करोड़ रुपये तक कुछ भी ले सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।