Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    त्योहारों से ठीक पहले इस बड़े सरकारी बैंक ने किया कार लोन सस्ता, जानें क्या हुए नए रेट

    Updated: Thu, 28 Aug 2025 05:59 PM (IST)

    बैंक ऑफ बड़ौदा ने त्योहारी सीजन (festive season) में कार लोन की दरों को घटाकर 8.15% कर दिया है जो पहले 8.40% थी। यह कटौती आरबीआई द्वारा रेपो दर में कमी के बाद की गई है। नई दरें नई कार खरीदने पर लागू होंगी और उधारकर्ता की क्रेडिट प्रोफाइल से जुड़ी हैं। बैंक ने मॉर्गेज लोन की दरें भी घटाकर 9.15% कर दी हैं।

    Hero Image
    बैंक ऑफ बड़ौदा ने कार लोन की दरों में कमी की घोषणा की है।

    नई दिल्ली| देश में बड़े त्योहार आने वाले हैं। इस बीच बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) ने त्योहारी सीजन की शुरुआत के उपलक्ष्य में अपनी कार लोन (car loan) की दरों में कमी की घोषणा की है। बैंक ऑफ बड़ौदा की फ्लोटिंग कार लोन ब्याज दरें अब तत्काल प्रभाव से 8.15% सालाना होंगी जो कि पहले 8.40% प्रति वर्ष से ​​शुरू होती थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह कटौती भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा नीतिगत रेपो दर में 100 आधार अंकों की कटौती के बाद बैंक द्वारा की गई कटौती के अलावा है। 8.15% प्रति वर्ष से शुरू होने वाली नई दर नई कार खरीदने के लिए लिए जाने वाले लोन पर लागू है और यह उधारकर्ता की क्रेडिट प्रोफाइल से जुड़ी है।

    बैंक ने बड़ौदा मॉर्गेज लोन (Loan Against Property) पर ब्याज दरें भी तत्काल प्रभाव से 9.85% प्रति वर्ष से घटाकर 9.15% प्रति वर्ष कर दी हैं।

    इस घोषणा पर टिप्पणी करते हुए, बैंक ऑफ बड़ौदा के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर संजय मुदलियार ने कहा, "त्योहारों का मौसम नई शुरुआत के लिए एक शुभ समय होता है, क्योंकि कई परिवार नया वाहन खरीदने की अपनी आकांक्षाओं को पूरा करना चाहते हैं। बैंक ऑफ बड़ौदा को अपनी कार लोन पर एक विशेष पेशकश पेश करते हुए खुशी हो रही है जो कार के स्वामित्व को और अधिक सुलभ और किफायती बनाती है।" 

    उन्होंने आगे कहा कि हमारी मॉर्गेज लोन पेशकश अब और भी अधिक प्रतिस्पर्धी है, जो संपत्ति के लिए उच्च मूल्य प्राप्त करने का एक शानदार अवसर प्रदान करती है और ग्राहक CIBIL स्कोर के आधार पर ब्याज दरों में 55 आधार अंकों से 300 आधार अंकों तक की कमी के साथ अतिरिक्त धन जुटा सकते हैं।

    आवेदक बैंक ऑफ बड़ौदा के डिजिटल लेंडिंग प्लेटफॉर्म बड़ौदा डिजिटल कार लोन के माध्यम से या अपनी नजदीकी बैंक शाखा में जाकर डिजिटल रूप से बैंक ऑफ बड़ौदा कार लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

    बैंक बड़ौदा कार लोन पर आकर्षक निश्चित ब्याज दर भी प्रदान करता है, जो बैंक के 6 महीने के MCLR से जुड़ी है और 8.65% प्रति वर्ष से शुरू होती है।

    यह भी पढ़ें: Renault Triber के Automatic वेरिएंट को ले आएं घर, दो लाख रुपये की Down Payment के बाद जाएगी कितनी EMI, पढ़ें खबर