Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Independence Day 2025: इस स्वतंत्रता दिवस आर्थिक रूप से भी बने आजाद, पैसों से जुड़ी इन बातों का रखें ध्यान

    Investment Tips इस महंगाई के जमाने में आर्थिक रूप से आजाद होना बेहद जरूरी है। आपको निवेश और बचत करते वक्त कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है। आम आदमी आर्थिक रूप से आजाद तभी कहलाया जाएगा जब वे इमरजेंसी जैसी स्थिति और रिटायरमेंट के समय किसी पर भी वित्तीय जरूरतों के लिए निर्भर नहीं होगा। आइए जानते हैं कि आप आर्थिक रूप से कैसे आजाद हो सकते हैं।

    By Mansi Bhandari Edited By: Mansi Bhandari Updated: Wed, 13 Aug 2025 10:35 AM (IST)
    Hero Image
    इस स्वतंत्रता दिवस आर्थिक रूप से भी बने आजाद

     नई दिल्ली। आज के समय में आर्थिक रूप से आजाद होना काफी महत्वपूर्ण है। आर्थिक रूप से आजाद होने के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है। आपको निवेश और बचत करते वक्त कुछ बातों का खास ध्यान रखा होगा। चलिए इन्हीं के बारे में विस्तार से बात करें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन बातों का रखें ध्यान

    सबसे पहले आपको हर महीने मिलने वाली सैलरी मैनेज करने की आवश्यकता है। आप इसके लिए 50:30:20 फॉर्मूला का इस्तेमाल कर सकते हैं। मसलन अगर आपकी महीने की सैलरी 30 हजार रुपये है, तो 50 फीसदी जरूरी खर्चों के लिए, 30 फीसदी पसंदीदा वस्तु के लिए और 20 फीसदी सेविंग के लिए रखें।

    नौकरी के साथ अपने लिए अन्य इनकम सोर्स विकल्प भी रखें। आज के समय में किसी एक इनकम सोर्स पर निर्भर रहना जोखिम भरा हो सकता है। आप ज्यादा से ज्यादा निवेश और सेविंग करें, जिससे आपके पास नौकरी के साथ पैसों का अन्य सोर्स भी मौजूद हो।

    अगर जरूरत पड़े, तभी लोन का विकल्प चुनें। जितना हो सके अपने जरूरी कामों को सेविंग अमाउंट के जरिए पूरा करने की कोशिश करें। लोन हमेशा अंतिम ऑप्शन होना चाहिए। ऐसी जगह से लोन लें, जहां कम ब्याज लिया जा रहा हो। ताकि आपका ईएमआई अमाउंट भी कम हो।

    क्रेडिट कार्ड के आदि होने से बचें। क्रेडिट कार्ड की लिमिट का केवल 30 फीसदी पैसा उपयोग करें। ऐसा करने पर आपको भविष्य में भुगतान करना भी आसान होगा। अगर आप 30 फीसदी से ज्यादा उपयोग करते हैं, तो आप कर्ज के बोझ के तले दब सकते हैं।

    निवेश करते वक्त ये ध्यान रखें कि आपके पोर्टफोलियो में सुरक्षित और असुरक्षित स्कीम का एक बैलेंस हो। सुरक्षित निवेश विकल्प में आप बैंक एफडी, पोस्ट ऑफिस स्कीम और असुरक्षित निवेश में आप म्यूचुअल फंड को चुन सकते हैं।