Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SBI, PNB, HDFC, ICICI... सीनियर सिटीजन को कौन-सा बैंक दे रहा है FD पर सबसे ज्यादा ब्याज, देखें लिस्ट

    Updated: Wed, 20 Aug 2025 12:09 PM (IST)

    हमारे दादा-दादी नाना-नानी हमेशा से ही बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट में ही विश्वास करते आए हैं। एफडी पारंपरिक निवेश प्लेटफॉर्म है। अगर कोई सीनियर सिटीजन एफडी में निवेश करता है तो उसे सामान्य ब्याज से 0.50 फीसदी अधिक ब्याज ऑफर किया जाता है। आज हम जानेंगे कि कौन-सा दिग्गज बैंक सीनियर सिटीजन को 3 साल की एफडी में सबसे ज्यादा ब्याज दे रहा है।

    Hero Image
    सीनियर सिटीजन के लिए बेस्ट एफडी ये बैंक दे रहे हैं सबसे ज्यादा रिटर्न

     नई दिल्ली। फिक्स्ड डिपॉजिट में हमेशा से ही हर निवेशक को अटूट विश्वास रहा है। आज निवेश के लिए कई विकल्प मौजूद है। इसके बावजूद लोग आज भी एफडी में निवेश करना पसंद करते हैं। वहीं अगर कोई सीनियर सिटीजन बैंक एफडी में निवेश करता है, तो उसे सामान्य ब्याज से ज्यादा ब्याज ऑफर किया जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज हम इस लेख के माध्यम से ऐसे बैंकों की लिस्ट लेकर आए हैं, जिसने 3 साल की एफडी में सीनियर सिटीजन को सबसे ज्यादा रिटर्न ऑफर किया है।

    कौन-सा बैंक दे रहा है सबसे ज्यादा रिटर्न

    बैंक ब्याज दर
    यूनियन बैंक ऑफ इंडिया 7.10%
    ICICI बैंक 7.10%
    स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 7.05%
    बैंक ऑफ बड़ौदा 7.00%
    HDFC बैंक 6.95%
    पंजाब नेशनल बैंक 6.90%

    ऊपर दी गई लिस्ट Paisa Bazaar से ली गई है।

    सरकारी बैंकों में यूनियन बैंक सीनियर सिटीजन को सबसे ज्यादा रिटर्न ऑफर कर रहे हैं। यूनियन बैंक 3 साल की एफडी में 7.10 फीसदी रिटर्न दे रहा है। ऐसे ही प्राइवेट बैंकों में सबसे ज्यादा रिटर्न ICICI बैंक ऑफर कर रहा है।

    इसके अलावा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 7.05 फीसदी ब्याज और पंजाब नेशनल बैंक 6.90 फीसदी ब्याज ऑफर कर रहे हैं। इसके साथ ही 3 साल की एफडी में सीनियर सिटीजन को बैंक ऑफ बड़ौदा 7 फीसदी ब्याज और HDFC बैंक 6.95 फीसदी ब्याज दे रहे हैं।

    आइए अब जानते हैं कि 3 साल की एफडी में सामान्य तौर पर कौन-सा बैंक सबसे ज्यादा रिटर्न ऑफर कर रहा है। 

    बैंक ब्याज दर
    एक्सिस बैंक 6.60%
    ICICI बैंक 6.60%
    यूनियन बैंक ऑफ इंडिया 6.60%
    बैंंक ऑफ बड़ौदा 6.50%
    HDFC बैंक 6.45%
    पंजाब नेशनल बैंक 6.40%
    स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 6.30%
    केनरा बैंक 6.25%
    बैंक ऑफ इंडिया 6.25%

    ऊपर दी गई लिस्ट Paisa Bazaar से ली गई है।

    इस लिस्ट के अनुसार दिग्गज पब्लिक बैंकों में से एक्सिस बैंक 3 साल की एफडी में सबसे ज्यादा रिटर्न दे रहा है। एक्सिस बैंक 3 साल की एफडी में 6.50 फीसदी रिटर्न ऑफर कर रहा है। वहीं प्राइवेट बैंक में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया सबसे ज्यादा रिटर्न दे रहा है। ये भी 3 साल की एफडी में 6.50 फीसदी रिटर्न ऑफर कर रहा है।