Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिर्फ ₹51 में सोना खरीदें गोल्ड, ओणम के मौके पर यहां मिल रहा खास मौका

    Updated: Fri, 22 Aug 2025 06:53 PM (IST)

    सोना भारत में बचत का पसंदीदा तरीका है खासकर त्योहारों पर इसे खरीदना शुभ मानते हैं। ओणम के दौरान पेटीएम डिजिटल गोल्ड खरीदने का अवसर दे रहा है जहाँ ₹51 से (₹51 gold Onam deal) शुरुआत की जा सकती है। यह 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने में निवेश का आसान तरीका है जिसमें सुरक्षा और शुद्धता की गारंटी है।

    Hero Image
    पेटीएम सस्ते में डिजिटल गोल्ड खरीदने का अवसर दे रहा।

    सोना लोगों का बचत का एक पसंदीदा निवेश है, जिसे आमतौर पर त्योहारों के दौरान खरीदना शुभ माना जाता है। यह परंपरा पीढ़ियों से चली आ रही है। केरल के सबसे चर्चित त्योहारों में से एक, ओणम को सोना (Onam gold promotion) खरीदने का भी शुभ समय माना जाता है, जो समृद्धि और नई शुरुआत का प्रतीक है। इस बीच ओणम पर, पेटीएम (Paytm Gold daily plan) ने ₹51 से डिजिटल गोल्ड खरीदने के लिए यात्रा शुरू कर सकते हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसमें (low-cost gold investment) सोने का इंश्योरेंस, ऑडिटेड वॉल्ट में सुरक्षित रूप से संग्रहित किया जाता है, जिससे फिजिकल रूप में रखने या लॉकर किराए पर लेने की जरूरत नहीं होती है।

    यह भी पढ़ें:  Digital Gold में करना चाहते हैं निवेश? जानें किस ईटीएफ ने दिया सबसे ज्यादा रिटर्न

    पेमेंट ऐप में, पेटीएम गोल्ड पारंपरिक सोने की खरीदारी से जुड़ी शुद्धता, सुरक्षा और छिपे हुए चार्ज की आम चिंताओं के बीच यह 24 कैरेट सोने की शुद्धता वाला तत्काल खरीद का विकल्प लाया है।

    इस पर आपको डेली, वीकली और मंथली निवेश के विकल्प मिलेंगे है। सोने की कीमतें वर्तमान बाजार दरों पर होंगी। साथ ही प्रत्येक लेनदेन को डिजिटल लॉकर में सुरक्षित रूप से रखा जाएगा।

    इन सोने को फिजिकल सिक्कों के रूप में लिया जा सकता है या प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से वापस बेचा जा सकता है।

    पेटीएम गोल्ड में निवेश कैसे करें

    • पेटीएम ऐप खोलें और सर्च बार पर 'पेटीएम गोल्ड' या 'डेली गोल्ड SIP' सर्च करें।
    • 'अधिक खरीदें' पर टैप करें और निवेश राशि जो कि ₹51 से शुरू है दर्ज करें।
    • आप जीएसटी सहित सोने की लाइव कीमतें देख सकते हैं
    • एक बार की खरीद या डेली, वीकली या मंथली SIP के जरिए निवेश चुनें।
    • खरीदारी पूरी करने के लिए UPI, नेट बैंकिंग या डेबिट कार्ड चुनें।
    • पेमेंट के बाद सोने को बीमाकृत तिजोरियों में सुरक्षित रूप से सेव कर दिया जाएगा
    • इसके बाद SMS और ईमेल के माध्यम से इसकी पुष्टि की जाती है।

    फोनपे पर डिजिटल सोना खरीदना

    फ़ोनपे पर डिजिटल सोना खरीदना बेहद आसान है। 'माई मनी' सेक्शन में, 'गोल्ड' पर टैप करें। आप ग्राम में खरीद सकते हैं या ₹ में राशि निर्धारित कर सकते हैं। अपनी पसंद का विकल्प चुनें और UPI या किसी अन्य उपलब्ध विकल्प के ज़रिए भुगतान करें। खरीदा गया सोना विश्वसनीय भागीदारों द्वारा संचालित तिजोरी में सुरक्षित रूप से रखा जाएगा।

    (डिस्क्लेमर: यहां लेख सिर्फ जानकारी के लिए है इसे निवेश की राय न समझा जाए।