Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेरे सारे काम फ्री में हो रहे तो ChatGPT GO पर क्यों खर्च करूं 399 रुपए, जानें इसकी ज्यादा जरूरत किसे?

    Updated: Tue, 19 Aug 2025 08:06 PM (IST)

    Open AI ने भारत में अपना उन्नत AI ChatGPT GO लॉन्च कर दिया है जो 399 रुपए प्रति माह के सब्सक्रिप्शन पर उपलब्ध होगा। चैटजीपीटी गो में उपयोगकर्ताओं के लिए बढ़ी हुई संदेश सीमाएं इमेज जेनरेशन और फाइल अपलोड की सुविधाए शामिल हैं। ओपनएआई के लिए भारत दूसरा सबसे बड़ा और तेजी से बढ़ता बाजार है। यह फ्री वाले चैटजीपीटी से 10 गुना तेज होगा।

    Hero Image
    मेरे सारे काम फ्री में हो रहे तो ChatGPT GO पर क्यों खर्च करूं 399 रुपए।

    नई दिल्ली| आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी एआई बनाने वाली कंपनी OpenAI ने भारत में नया सब्सक्रिप्शन प्लान ChatGPT GO लॉन्च किया। जिसकी कीमत सिर्फ 399 रुपए प्रति महीना रखी गई है। यानी अब आप एक पिज्जा से भी कम दाम में  ChatGPT की एडवांस सुविधाओं का फायदा उठा सकेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंपनी ने बताया कि यह प्लान खासकर भारत जैसे बड़े और तेजी से बढ़ते बाजार के लिए लाया गया है। भारत इस वक्त अमेरिका के बाद ChatGPT का दूसरा सबसे बड़ा बाजार है। हालांकि, सवाल यह है कि जब चैटजीपीटी से ज्यादातर काम फ्री में हो जाते हैं तो इसे खरीदने पर कौन-कौन से फायदे मिलेंगे?

    मिलेंगे क्या-क्या फायदे ?

    फ्री वाले चैटजीपीटी के मुकाबले चैटजीपीटी गो ज्यादा एडवांस है। इसमें आपको ज्यादा फीचर के साथ-साथ ज्यादा सुविधाएं भी मिलेंगी। और वो हैं:

    1. मैसेज लिमिट (Message Limit)

    • Free Plan- रोजाना और महीने की लिमिट बहुत कम।
    • ChatGPT Go- फ्री की तुलना में 10 गुना ज्यादा मैसेज लिमिट।

    2. इमेज जेनरेशन (Image Generation)

    • Free Plan- 24 घंटे में दो या तीन इमेज की जनरेट कर सकते हैं।
    • ChatGPT Go- टेक्स्ट के साथ-साथ इमेज जनरेट करने की सुविधा।

    यह भी पढ़ें- सीपी राधाकृष्णन vs बी सुदर्शन रेड्डी : दोनों में कौन ज्यादा अमीर, किसके पास कितनी संपत्ति? जानें सबकुछ

    3. फाइल अपलोड और इमेज अपलोड (File or Image Upload)

    • Free Plan- फाइल और इमेज की सुविधा लिमिट में। आप दो या तीन इमेज-फाइल अपलोड करके सवाल पूछ सकते हैं और एनालिसिस कर सकते हैं।
    • ChatGPT Go- आप फाइल और इमेज अपलोड करके सवाल पूछ सकते हैं, जिससे डॉक्यूमेंट एनालिसिस या इमेज बेस्ड सवाल आसान हो जाते हैं।

    4. मेमोरी फीचर (Memory Feature)

    • Free Plan- चैट खत्म होने के बाद ChatGPT आपकी पिछली बातचीत "याद" नहीं रखता।
    • ChatGPT Go- इसमें मेमोरी फीचर है, यानी यह आपकी पिछली बातचीत, पसंद और स्टाइल याद रख सकता है। पर्सनलाइज्ड चैट का सपोर्ट है।

    5. भाषा और मॉडल सपोर्ट (Language and Model Support)

    • Free Plan- बेसिक GPT मॉडल और सीमित भाषा सपोर्ट।
    • ChatGPT Go- GPT-5 मॉडल पर आधारित, जिसमें भारतीय भाषाओं (हिंदी समेत) के लिए बेहतर सपोर्ट है और जवाब ज्यादा एडवांस और नेचुरल मिलते हैं।

    यह भी पढ़ें- सेकेंड हैंड सामान खरीदने में भारतीय दूसरे नंबर पर; टॉप पर चीन-पाकिस्तान नहीं तो कौन? चौंका देगा नाम!

    दूसरे प्लान से कितना सस्ता है?

    • चैटजीपीटी प्लस (ChatGPT Plus) का सब्सक्रिप्शन 1,999 रुपए प्रति महीने का है, जो ज्यादा पावरफुल परफॉर्मेंस और हाई यूज़र्स के लिए है।
    • चैटजीपीटी प्रो (ChatGPT Pro) प्लान 19,900 रुपए प्रति महीने का है, जिसे बड़े प्रोफेशनल्स और एंटरप्राइज लेवल के लिए बनाया गया है।
    • चैटजीपीटी (ChatGPT Go) सिर्फ 399 रुपए में छात्रों, प्रोफेशनल्स और क्रिएटर्स के लिए किफायती विकल्प साबित हो सकता है। 

    कैसे खरीदें? UPI से भी होगा पेमेंट

    अभी तक ChatGPT का सब्सक्रिप्शन प्लान डेबिट और क्रेडिट कार्ड के जरिए ही लिया जा सकता था। लेकिन अब आप इसे UPI से भी खरीद सकेंगे। कंपनी ने इसमें यूपीआई सपोर्ट जोड़ दिया है। Open AI का दावा है कि यह पहली बार है, जब दुनिया भर में किसी भी ChatGPT सब्सक्रिप्शन प्लान के लिए UPI को जोड़ा गया है।

    किन यूजर्स के लिए बेस्ट है यह प्लान?

    ओपन एआई के वाइस प्रेसीडेंट निक टर्ली ने कहा कि, भारत के लाखों लोग रोज ChatGPT का इस्तेमाल एजुकेशन, प्रोफेशनल वर्क, क्रिएटिविटी और प्रॉब्लम सॉल्विंग के लिए करते हैं।

    यह प्लान खासकर स्टूडेंट्स, क्रिएटर्स और प्रोफेशनल्स के लिए पेश किया है, जो रोजाना कंटेंट तैयार करने, समस्याओं को हल करने या विज़ुअल बनाने जैसे कामों के लिए AI का इस्तेमाल करते हैं। चैटजीपीटी उन्हें और ज्यादा सस्ती व आसान पहुंच देगा।"