Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Cheapest Home Loan: कहां मिल रहा है सबसे सस्ता होम लोन, लेने से पहले जरूर चेक कर लें लिस्ट

    Updated: Wed, 06 Aug 2025 12:02 PM (IST)

    अपने मनचाहे घर के लिए लोग होम लोन सहारा लेते हैं। होम लोन से घर लेना आसान हो जाता है क्योंकि ऐसे में आप पैसे किस्तों में भरते हैं। वहीं जितना कम ब्याज होगा उतना ही सस्ता होम लोन मिलेगा। आइए जानते हैं कि वे कौन से बैंक जो मौजूदा समय में सबसे सस्ता होम लोन (cheapest home loan) प्रदान कर रहे हैं।

    Hero Image
    ये बैंक आकर्षक ब्याज पर दें रहा है सबसे सस्ता होम लोन

    नई दिल्ली। इस महंगाई के जमाने में सेविंग कर मनपसंद वस्तु लेना मुश्किल है। इसलिए लोग लोन का सहारा लेते हैं। शहरी इलाके में अपना मनपसंद घर लेना ज्यादा कठिन है, इसलिए लोग होम लोन का सहारा लेते हैं। अगर आप होम लोन(cheapest home loan) का प्लान बना रहे हैं, तो नीचे दी गई लिस्ट आपके लिए बड़े काम की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आइए जानते हैं कि कौन-से बैंक सबसे सस्ता होम लोन प्रदान कर रहा है।

    कहां मिल रहा है सबसे सस्ता होम लोन?

    बैंक ब्याज दर
    यूनियन बैंक ऑफ इंडिया 7.35%
    बैंक ऑफ महाराष्ट्र 7.35%
    सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया 7.35%
    इडियन ओवरसीज बैंक 7.35%
    बैंक ऑफ इंडिया 7.45%
    बैंक ऑफ बड़ौदा 7.50%
    स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 7.50%

    20 लाख रुपये पर कितना देना होगा ईएमआई?

    कैलकुलेशन के दौरान हमने लोन अमाउंट 20 लाख रुपये माना है। वहीं लोन अवधि 20 साल है। अब जानते हैं ब्याज दर के हिसाब से आपको कौन से बैंक में कितनी ईएमआई देनी पड़ेगी।

    कितनी लगेगी ईएमआई?

    बैंक ब्याज दर ईएमआई
    यूनियन बैंक ऑफ इंडिया 7.35% ₹ 15,929
    बैंक ऑफ महाराष्ट्र 7.35% ₹ 15,929
    सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया 7.35% ₹ 15,929
    इडियन ओवरसीज बैंक 7.35% ₹ 15,929
    बैंक ऑफ इंडिया 7.45% ₹ 16,051
    बैंक ऑफ बड़ौदा 7.50% ₹ 16,112
    स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 7.50% ₹ 16,112

    RBI ने Repo Rate में नहीं की कटौती

    रिजर्व बैंक ने 6 अगस्त को हुई मौद्रिक समिति बैठक में रेपो रेट में बदलाव न करने का फैसला लिया है। इससे पहले आरबीआई ने तीन अलग-अलग बैठक में कटौती करने का फैसला किया था। पहली में 0.25 फीसदी और दूसरी में 0.25 फीसदी और तीसरी में 0.50 फीसदी कटौती करने का फैसला किया है। कुल मिलाकर रेपो रेट में 1 फीसदी तक कटौती की जा चुकी है।

    अभी रेपो रेट 5.50 फीसदी दर्ज किया गया है। इसमें इस बार कोई बदलाव नहीं हुआ है।