Credit Card से कैश निकालने पर चुकाने पड़ सकते हैं ये 3 तरह के चार्ज, जानिए होते हैं कौन-कौन से नुकसान?
क्रेडिट कार्ड से कैश निकालने (credit card cash withdrawal) पर 2.5% से 3% तक का चार्ज देना पड़ सकता है। शॉपिंग करने पर जो इंटरेस्ट-फ्री पीरियड मिलता है वो कैश निकालने पर नहीं मिलता। ट्रांजैक्शन के दिन से ही इंटरेस्ट शुरू हो जाता है जो री-पेमेंट तक चलता रहता है। बार-बार कैश निकालने से आपका सिबिल स्कोर भी खराब हो सकता है।

नई दिल्ली| Credit card cash withdrawal : अगर आपके अकाउंट में पैसे न हों और आपको कुछ खरीदना हो, तो क्रेडिट कार्ड बहुत मदद करता है। साथ में डिस्काउंट और रिवॉर्ड पॉइंट जैसे फायदे भी मिलते हैं। लेकिन कुछ लोग क्रेडिट कार्ड से कैश भी निकालते हैं। लेकिन अगर आप भी ऐसा सोच रहे हैं, तो पहले इसके फायदे-नुकसान समझ लीजिए। क्योंकि, कैश निकालने पर आपको एक-दो नहीं बल्कि तीन तरह के चार्ज चुकाने पड़ सकते हैं, जो आपके बजट पर भारी पड़ सकता है।
देना पड़ सकता है 3% तक का चार्ज
क्रेडिट कार्ड से कैश निकालने पर 2.5% से 3% तक का चार्ज देना पड़ सकता है। शॉपिंग करने पर जो इंटरेस्ट-फ्री पीरियड मिलता है, वो कैश निकालने पर नहीं मिलता। ट्रांजैक्शन के दिन से ही इंटरेस्ट शुरू हो जाता है, जो री-पेमेंट तक चलता रहता है। बार-बार कैश निकालने से आपका सिबिल स्कोर भी खराब हो सकता है।
यह भी पढ़ें- क्रेडिट कार्ड का सहारा! 50 हजार से कम कमाने वाले 93% कर्मचारी क्रेडिट कार्ड पर निर्भर
वसूली जाती है ATM मेंटेनेंस फीस
क्रेडिट कार्ड यूजर को डेबिट कार्ड यूजर की तरह ही हर महीने 5 फ्री ATM ट्रांजैक्शन मिलते हैं। इसके बाद ATM मेंटेनेंस या इंटरचेंज फीस लगती है, जिसमें टैक्स शामिल नहीं होता।
30% तक की भारी-भरकम लेट फीस
अगर आप क्रेडिट कार्ड का पूरा बिल नहीं चुकाते, तो बाकी बचे अमाउंट पर 15% से 30% तक लेट पेमेंट फीस लग सकती है। ये आपके क्रेडिट स्कोर को भी नुकसान पहुंचा सकती है। बता दें कि क्रेडिट कार्ड यूजर अपनी क्रेडिट लिमिट का 40% तक कैश निकाल सकते हैं। ये लिमिट बैंक के हिसाब से बदल भी सकती है।
यह भी पढ़ें- Credit Card का बिल नहीं चुका पा रहे भारतीय, बकाया ₹33,866 करोड़ के पार; जानें 5 टिप्स, जो कर देंगे कर्जे से बाहर
क्रेडिट स्कोर पर भी पड़ता है असर?
कैश निकालने से शायद आपके क्रेडिट स्कोर पर फर्क न पड़े, लेकिन इसके चार्ज आपके लिए भारी पड़ सकते हैं। अगर आप मिनिमम ड्यू अमाउंट समय पर नहीं चुकाते, तो क्रेडिट स्कोर खराब हो सकता है।
बता दें कि ज्यादातर बैंक क्रेडिट कार्ड यूजर्स को रिवॉर्ड पॉइंट देते हैं।
ये डिस्काउंट, गिफ्ट वाउचर, कैश गिफ्ट या एयर माइल्स के रूप में मिल सकते हैं। शॉपिंग, डाइनिंग या ट्रैवलिंग के लिए क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करें, तो रिवॉर्ड पॉइंट जमा होते हैं, जिन्हें आप बाद में रिडीम कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।