Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    DA Hike News: कोविड के दौरान केंद्रीय कर्मचारियों के रोके गए डीए का कब मिलेगा एरियर? केंद्र सरकार ने दिया जवाब

    Updated: Fri, 15 Aug 2025 04:54 PM (IST)

    डीए और डीआर (DA Hike News) के एरियर के सवाल पर सरकार ने साफ कहा कि कोविड-19 का आर्थिक असर 2020-21 के बाद भी रहा। इस दौरान सरकार ने कई कल्याणकारी योजनाओं के लिए भारी खर्च किया। इस वजह से 18 महीने के DA/DR के एरियर को देने का फैसला फिलहाल संभव नहीं माना गया। यानी कर्मचारियों और पेंशनर्स को अभी इन एरियर्स का इंतजार करना पड़ सकता है।

    Hero Image
    कोविड के दौरान केंद्रीय कर्मचारियों के रोके गए डीए का कब मिलेगा एरियर?

    नई दिल्ली| DA Hike News : कोविड-19 महामारी के दौरान केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के DA (महंगाई भत्ता) और DR (महंगाई राहत) के 18 महीने के एरियर को लेकर लंबे समय से सवाल उठ रहे थे। अब केंद्र सरकार ने इस पर जवाब दिया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने हाल ही संसद में बताया कि कोविड-19 की वजह से देश की अर्थव्यवस्था पर भारी दबाव पड़ा था। इस कारण सरकार ने 1 जनवरी 2020, 1 जुलाई 2020 और 1 जनवरी 2021 से लागू होने वाली डीए और डीआर (DA/DR Hike) की तीन किस्तों को रोकने का फैसला लिया था। इसका मकसद सरकारी खजाने पर पड़ने वाले दबाव को कम करना था।

    मंत्री ने यह भी साफ किया कि अब देश की आर्थिक स्थिति पहले से काफी बेहतर है। वित्त वर्ष 2020-21 में जहां देश का राजकोषीय घाटा (फिस्कल डेफिसिट) 9.2 फीसदी था, वहीं 2025-26 के बजट अनुमान में यह घटकर 4.4 फीसदी रह गया है। यानी सरकार की माली हालत अब सुधर रही है और यह दिवालिया होने की कगार पर नहीं है।

    यह भी पढ़ें- UP MLAs-Minister Salary Hike: 9 साल बाद बढ़ी मंत्री-विधायकों की सैलरी, 40% का इंक्रीमेंट; जानें किसे होगा कितना फायदा?

    अभी करना पड़ेगा और इंतजार...

    हालांकि, डीए और डीआर के एरियर के सवाल पर सरकार ने साफ कहा कि कोविड-19 का आर्थिक असर 2020-21 के बाद भी रहा। इस दौरान सरकार ने कई कल्याणकारी योजनाओं के लिए भारी खर्च किया, जिसके चलते वित्तीय संसाधनों पर दबाव बना रहा।

    इस वजह से 18 महीने के डीए और डीआर के एरियर (DA DR arrears) को देने का फैसला फिलहाल संभव नहीं माना गया। यानी कर्मचारियों और पेंशनर्स को अभी इन एरियर्स का इंतजार करना पड़ सकता है।

    यह भी पढ़ें- रेडी-टू-मूव फ्लैट या अंडर कंस्ट्रक्शन, किसमें निवेश सुरक्षित? कौन देता है ज्यादा रिटर्न? एक्सपर्ट से समझें सबकुछ

    उम्मीद में थे लाखों कर्मचारी

    केंद्र सरकार का यह जवाब उन लाखों कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए निराशाजनक हो सकता है, जो लंबे समय से अपने हक की उम्मीद कर रहे थे। हालांकि, सरकार ने यह भी नहीं कहा कि एरियर कभी नहीं मिलेगा, लेकिन अभी कोई तय समयसीमा नहीं बताई गई है। कर्मचारी संगठन इस मुद्दे पर सरकार से आगे बातचीत की उम्मीद कर रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- नमो भारत कॉरिडोर में ग्रीन टेक्नोलॉजी की एंट्री, इन कंपनियों की साझेदारी से होगा मेन्टेनेंस हाई-टेक