Emergency Fund कम पड़ गया तो अब क्या करें, Credit Card, Personal Loan या उधार क्या है सही?
इमरजेंसी स्थिति कभी भी बता कर नहीं आती। ऐसी स्थिति में हमें एकमुश्त पैसों की जरूरत होती है। कभी-कभी बचाया गया इमरजेंसी फंड भी हमारे लिए पर्याप्त नहीं होता। इस समय हमारे पास कुछ विकल्प होते हैं। जैसे परिवार वालों से उधार लेना क्रेडिट कार्ड से भुगतान करना या पर्सनल लोन लेना लेकिन क्या ज्यादा सही है?

नई दिल्ली। आपकी सेविंग तभी सफल है, जब आप उसका कुछ हिस्सा इमरजेंसी फंड के लिए रख रहे हो। लेकिन कभी कभी ये इमरजेंसी फंड भी पर्याप्त नहीं होता। ऐसी स्थिति में हमारे पास कुछ विकल्प मौजूद होते हैं। जैसे परिवार वालों से उधार लेना, क्रेडिट कार्ड से भुगतान करना या पर्सनल लोन लेना।
लेकिन ऐसी स्थिति में समझ नहीं आता कि क्या करना ज्यादा फायदेमंद है। आइए इन सबके फायदे और नुकसान समझते हैं।
क्रेडिट कार्ड के फायदे और नुकसान
इमरजेंसी पड़ने पर आप क्रेडिट कार्ड से तुरंत पेमेंट कर लेते हैं। इसके लिए आपको किसी की अनुमति नहीं लेनी होती। ऐसी स्थिति में जब अचानक पैसों की जरूरत पड़े, तो क्रेडिट कार्ड भी सही विकल्प है। हालांकि आप क्रेडिट कार्ड की लिमिट से ज्यादा उपयोग नहीं कर सकते।
इसके साथ ही आपको बाद में अपने खर्चे का भुगतान करना महंगा पड़ सकता है। अगर आप न्यूनतम भुगतान समय रहते नहीं कर पाते, तो आपको चार्ज भी देना पड़ सकता है।
पर्सनल लोन लेना
पर्सनल लोन मिलने में थोड़ा समय लग सकता है। इसमें खास बात ये हैं कि इसमें आपको किसी तरह की सिक्योरिटी नहीं देनी पड़ती। हालांकि आपको अच्छा खासा ब्याज देना पड़ सकता है।अगर आपके पास कोई विकल्प न बचा हो, तभी आप पर्सनल लोन का ऑप्शन लें।
हालांकि अचानक से होने वाली फंड की जरूरत को पर्सनल लोन शायद ही पूरा कर पाएं।
परिवार या दोस्त से उधार लेना
अधिकतर लोग परिवार या दोस्त से लोन लेना बेहतर समझते हैं, क्योंकि इसमें आपको किसी तरह का ब्याज नहीं देना पड़ता। आप अपनी सहूलियत के हिसाब से पैसा वापस कर सकते हैं। अगर आपका परिवार सपोटिव है, तो आप ये ऑप्शन चुन सकते हैं।
आपके लिए क्या सही?
अब सवाल ये है कि हमारे लिए क्या ज्यादा बेहतर है, तो ये आपके व्यक्तिगत सभाव पर निर्भर करता है। अगर परिवार या दोस्त से उधार लेना संभव हो, तो ये विकल्प सही है। इसके अलावा आप क्रेडिट कार्ड के जरिए पेमेंट कर सकते हैं।
इसमें आपको क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट करते वक्त पूरा भुगतान करने की जरूरत नहीं। क्योंकि लेट पेमेंट चार्ज उस समय लगता है, जब आप न्यूनतम भुगतान न कर पाएं। इसलिए क्रेडिट कार्ड से आप अपने इमरजेंसी खर्च की किस्तों में पेमेंट कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।