Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    EPF Withdraw: PF अकाउंट से बार-बार पैसे निकालने से नहीं मिलते ये फायदे, झेलना पड़ता है भारी नुकसान

    Updated: Thu, 21 Aug 2025 11:59 AM (IST)

    EPF Withdraw अगर आपकी सैलरी से पीएफ खाते में पैसा जमा हो रहा है तो उसे जरूरत के समय ही निकालना चाहिए। बार-बार पीएफ अकाउंट से पैसे निकालने के कई सारे नुकसान होते हैं। कई बार पैसा निकालने में कोई समस्या नहीं है लेकिन अगर आप पीएफ खाते से बार-बार पैसा निकालते हैं तो आप खुद को बहुत बड़ा नुकसान पहुंचा रहे हैं।

    Hero Image
    EPF Withdraw: PF अकाउंट से बार-बार पैसे निकालने से नहीं मिलते ये फायदे

    EPF Withdraw: अगर आप प्राइवेट सेक्टर में जॉब करते हैं और आपका पीएफ कटता है तो यह खबर आपके काम की हो सकती है। प्राइवेट सेक्टर में काम करने वालों का पीएफ कटता है। यह पैसा कंपनी आपके पीएफ अकाउंट में जमा करती है। आपके पीएफ अकाउंट को EPFO मैनेज करती है। सरकार की यह संस्था प्राइवेट सेक्टर में काम करने वाले कर्मचारियों के रिटायरमेंट फंड एकत्र करने और पेंशन को लेकर काम करती है। पीएफ अकाउंट होल्डर्स को सरकार की ओर से जमा राशि पर कई तरह की सुविधाएं मिलती है। ऐसे में अगर आप जल्दी-जल्दी अपने पीएफ अकाउंट से पैसे निकाल रहे हैं तो यह आपके लिए नुकसान का सौदा हो सकता है। आइए जानते हैं क्यों?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुश्किल वक्त में बचत काम आती है। बचत चाहे आपके सेविंग अकाउंट में हो या PF अकाउंट में। आप आने वाले समय में मुश्किल वक्त में इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। सेविंग अकाउंट से कई बार पैसा निकालने में कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन अगर आप पीएफ अकाउंट से बार-बार पैसा निकालते हैं, तो आप खुद को बहुत बड़ा नुकसान पहुँचा रहे हैं।

    PF Account से बार-बार पैसे निकालने के क्या नुकसान हैं?

    1. पीएफ में जमा राशि पर चक्रवृद्धि ब्याज (Compound Interest) के रूप में रिटर्न मिलता है। अगर पैसा बार-बार निकाला जाता है, तो आप चक्रवृद्धि ब्याज का लाभ नहीं उठा पाएंगे।

  • शादी या बच्चों की शिक्षा के लिए केवल तीन बार ही राशि निकाल सकते हैं। इसलिए अगर आप इस विकल्प के साथ बार-बार पैसा निकाल रहे हैं, तो बाद में समस्या हो सकती है।

  • 5 साल से पहले PF का पैसा निकालने पर टैक्स लगता है। हालांकि, 5 साल बाद यह टैक्स फ्री हो जाता है। अगर राशि 50,000 रुपये से कम है, तो TDS नहीं कटता।

  • साल में कई बार राशि निकालने से पीएफ का उद्देश्य ही खत्म हो जाता है। बचत न होने के कारण, मेडिकल इमरजेंसी या फिर जरूरत के समय पीएफ खाता खाली हो जाता है।

  • बार-बार PF का पैसा निकालने से आपको अपनी जीवनशैली से समझौता करने या सेवानिवृत्ति को स्थगित करने के लिए मजबूर होना पड़ सकता है।
  • PF से पैसा कैसे निकालें?

    पीएफ से पैसा दो तरीकों से निकाला जा सकता है। पहला, आधी राशि के रूप में और दूसरा, पूरी राशि के रूप में। आधी राशि नौकरी में रहते हुए निकाली जा सकती है, जबकि पूरी राशि रिटायरमेंट के बाद या नौकरी छोड़ने के बाद निकाली जा सकती है।

    PF से पूरा पैसा कब निकाला जा सकता है?

    58 साल की उम्र के बाद या रिटायरमेंट के बाद PF से पूरी रकम निकाली जा सकती है। इसके लिए कोई नियम या शर्तें नहीं हैं। वहीं, अगर आपने नौकरी छोड़ दी है और 2 महीने से बेरोजगार हैं, तो आप पूरी PF राशि निकाल सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- EPF News: सरकार या कंपनी कौन काटता है आपकी सैलरी से पीएफ, इससे आपको फायदा या नुकसान? समझिए