न पढ़ाई, न घर, न हेल्थ... तो फिर किसके लिए लाखों का लोन ले रहे भारतीय? चौंका देंगे ये आंकड़े!
आजकल लोग पढ़ाई और बिजनेस के लिए नहीं बल्कि वेकेशन पर जाने के लिए 1 से 3 लाख रुपए तक का लोन ले रहे हैं। चौंकाने वाली यह जानकारी पैसाबाज़ार की कंज़्यूमर इनसाइट रिपोर्ट हाऊ इंडिया ट्रैवल्स यूज़िंग होलिडे लोन्स में सामने आई। यह रिपोर्ट देश के 97 शहरों-कस्बों के 5700 से ज्यादा लोगों के सर्वे के आधार पर तैयार की गई।

नई दिल्ली| Holiday Loan : आमतौर पर आप लोन क्यों लेते हैं? बिजनेस के लिए, घर के लिए या फिर कार खरीदने के लिए। लेकिन अगर हम आपसे कहें कि लोग इन सब चीजों के लिए नहीं बल्कि घूमने-फिरने के लिए सबसे ज्यादा पर्सनल लोन ले रहे हैं, तो आप क्या कहेंगे? चौंकिए नहीं, ये सच है।
पैसाबाज़ार (Paisabazaar survey) की कंज़्यूमर इनसाइट रिपोर्ट, "हाऊ इंडिया ट्रैवल्स यूज़िंग हॉलिडे लोन्स (Vol. 2.0)" में ये चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। यह रिपोर्ट देश के 97 शहरों और कस्बों के 5700 से ज्यादा लोगों के सर्वे के आधार पर तैयार की गई।
रिपोर्ट में बताया गया कि 2025 की पहली छमाही में हॉलिडे लोन (Holiday Loan) लेने में दिल्ली वाले सबसे आगे रहे। जिन्होंने घूमने जाने के लिए 50 हजार रुपए से 3 लाख रुपए तक का लोन लिया।
यह भी पढ़ें- Credit Card से कैश निकालने पर चुकाने पड़ सकते हैं ये 3 तरह के चार्ज, जानिए होते हैं कौन-कौन से नुकसान?
घूमने के लिए गोवा पहली पसंद
30 से 40 साल की उम्र के 47% लोगों ने सबसे ज्यादा हॉलिडे लोन लिया। दिलचस्प बात यह है कि प्राइवेट सेक्टर में काम करने वाले 65 फीसदी लोगों ने घूमने के लिए लोन लिया। जबकि गवर्नमेंट सेक्टर में काम करने वाले सिर्फ 6 फीसदी लोग इसमें शामिल रहे। देश में घूमने के लिए 18 फीसदी के साथ गोवा सबसे पसंदीदा स्थान रहा। जबकि कश्मीर (16%) दूसरे और हिमाचल प्रदेश (14%) तीसरे स्थान पर रहा।
किस काम के लिए लिया लोन?
2025 की पहली छमाही में 27% लोगों ने पर्सनल लोन का इस्तेमाल वेकेशन के लिए किया, जो साल 2023 की पहली छमाही में 21% था। वहीं, होम रेनोवेशन लोन की हिस्सेदारी में 7% की गिरावट आई है, जो 2023 के 31 प्रतिशत के मुकाबले 25 प्रतिशत ही रह गई है।
टियर-1 शहरों में दिल्ली वाले नंबर-1
दिल्ली वालों का कहना है कि होलिडे लोन से उनके वेकेशन तनावमुक्त हो गए हैं। 'अभी यात्रा करें, बाद में भुगतान करें' वाली प्रोसेस काफी आसान है और यह जल्दी प्रोसेस हो जाती है।
यह भी पढ़ें- Rent Agreement Rule: साल में 12 महीने, फिर 11 महीने का ही क्यों बनता है एग्रीमेंट? एक्सपर्ट से समझें फायदे वाली बात
टियर-2 & 3 शहरों में लखनऊ आगे
साल की पहली छमाही में 71 फीसदी हॉलिडे लोन लेने वाले ग्राहक टियर-2 और टियर-3 शहरों से थे। 2023 में यह आंकड़ा 68 फीसदी था। टॉप-10 शहरों में लखनऊ नंबर-वन रहा। उसके बाद क्रमश: आगरा, जयपुर, पटना, कोझिकोड, गुवाहाटी, सूरत, वाइज़ैग, इंदौर और जोधपुर जैसे शहर शामिल रहे।
कितने रुपए तक का लोन लिया?
- हॉलिडे लोन का 30% हिस्सा 1 से 3 लाख रुपए की रेंज में रहा, जो 2023 में 13% था।
- 50,000 से 1 लाख रुपए तक का लोन लेने वालों की संख्या 12% से बढ़कर 20% हो गई।
- 50,000 रुपए से कम राशि वाले लोन 2% से बढ़कर 15% तक पहुंच गए।
रिपोर्ट में बताया गया कि जनवरी और गर्मी के महीनों में लोन की मांग सबसे ज्यादा रही। 60% हॉलिडे लोन जनवरी, मई और जून 2025 में डिस्बर्स किए गए। जबकि केवल जनवरी महीने में 21% लोन डिस्बर्स हुए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।