लोन मिलने में हो रही है परेशानी? ऐसे बढ़ाएं अपना सिबिल स्कोर; ये है तरीका
सिबिल स्कोर लोन और क्रेडिट कार्ड लेते वक्त काफी जरूरी माना जाता है। अगर ये दुरुस्त न हो तो आपको लोन मिलने में परेशानी आ सकती है। इसलिए लोन से पहले आप सिबिल स्कोर का जरूर ध्यान रखें। इस आर्टिकल के माध्यम से हम उन तरीकों के बारे में जानेंगे कि जिनसे आप सिबिल स्कोर बेहतर कर सकते हैं।

ई दिल्ली। अगर आपने कभी लोन लिया है या इस बारे में विचार कर रहे हैं, तो सिबिल स्कोर के बारे में जरूर सुना होगा। सिबिल स्कोर, लोन लेते वक्त काफी मायने रखता है। सिबिल स्कोर के जरिए बैंक उधारकर्ता के लोन चुकाने की क्षमता का आकलन करता है।
अगर सिबिल स्कोर अच्छा है, व्यक्ति को कम ब्याज पर आसानी से लोन मिल जाता है। लेकिन अगर ये कम है, तो उसे अनगिनत परेशानियों का सामना करना पड़ता है। चलिए अब फटाफट जान लेते हैं कि आप अपना सिबिल स्कोर कैसे सुधार सकते हैं।
कैसे सुधारे अपना सिबिल स्कोर?
कुछ बातों का ध्यान रखते हुए सिबिल स्कोर को सुधारा जा सकता है। आइए इनके बारे में एक-एक करके बात करते हैं।
क्रेडिट बिल का समय पर करें भुगतान
क्रेडिट बिल का भुगतान आप कब करते हैं, इसका असर आपके सिबिल स्कोर पर पड़ता है। अगर ये भुगतान तय सीमा के बाद होता है, तो परेशानी आ सकती है। आपको सिर्फ भारी भरकम चार्ज नहीं देना पड़ेगा। इसके साथ ही आपका सिबिल स्कोर भी इससे खराब हो सकता है। इसलिए समय पर भुगतान जरूरी है।
लिमिट से 30 फीसदी ही करें इस्तेमाल
ऐसा माना जाता है कि किसी भी यूजर को क्रेडिट लिमिट का केवल 30 फीसदी ही इस्तेमाल करना चाहिए। इससे चुकाना भी आसान रहता है। मान लीजिए किसी व्यक्ति के क्रेडिट कार्ड की लिमिट 1,00,000 रुपये है, तो वे केवल 30 हजार या उससे कम का उपयोग करें।
ईएमआई समय पर भरें
अगर आपने कोई लोन लिया है, तो उसकी ईएमआई समय पर भरना भी जरूरी है। ईएमआई का समय पर भुगतान भी आपका क्रेडिट स्कोर सुधार सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।