Income Tax Refund का पैसा अब तक नहीं मिला? क्या है वजह और कब मिलेगा रिफंड, कैसे करें पता
इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की अंतिम तारीख 15 सितंबर है। अब तक कई टैक्सपेयर आईटीआर फाइल कर चुके हैं। टैक्स फाइल करने के बाद टैक्सपेयर बेसब्री से रिफंड का इंतजार करते हैं। अगर आपको भी अभी तक इनकम टैक्स रिफंड (ITR refund status Check) का पैसा नहीं मिला है तो इस आर्टिकल में दिए गए प्रोसेस को फॉलो कर स्टेटस का पता लगा सकते हैं।

नई दिल्ली। आईटीआर फाइल करने की अंतिम तारीख नजदीक आती जा रही है। इस साल इनकम टैक्स विभाग की ओर से ये तय किया गया है कि आईटीआर फाइल करने की अंतिम तारीख 15 सितंबर रहेगी। अब तक कई टैक्सपेयर्स आईटीआर फाइल कर चुके हैं।
आईटीआर फाइल करने के बाद टैक्सपेयर रिफंड का इंतजार करते हैं। अगर आप भी रिफंड का इंतजार कर रहे हैं, तो आप नीचे दिए गए स्टेप्स (ITR refund status Check Process) को फॉलो कर आसानी से ये पता लगा सकते हैं कि रिफंड के पैसे कब तक मिलेंगे?
कैसे करें Income Tax Return Status चेक?
अगर आप ये जानना चाहते हैं कि आईटीआर फाइल करने के बाद रिफंड के पैसे कब तक मिलेंगे, तो नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो कर आप स्टेटस का पता लगा सकते हैं।
स्टेप 1- सबसे पहले आपको इनकम टैक्स की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
स्टेप 2- अब यहां आपको यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करना होगा।
स्टेप 3- अब आपको ई-फाइल वाले ऑप्शन के Income Tax Return वाले ऑप्शन पर आना होगा। यहां आपको View Filed Return वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 4- अब यहां आप आसानी से रिफंड स्टेटस पता लगा सकते हैं।
रिफंड क्यों नहीं मिला?
- इनकम टैक्स की ऑफिशियल वेबसाइट की मानें तो अगर आपने पैन को आधार से लिंक नहीं किया है, तो भी आपका रिफंड अटक सकता है।
- अगर बैंक अकाउंट की डिटेल्स गलत दर्ज की गई हो।
- अगर आपके बैंक अकाउंट में दिया गया नाम पैन कार्ड में दिया गया नाम अलग हो।
Pan Card आधार से कैसे लिंक करें?
पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए इनकम टैक्स ई-फाइलिंग की वेबसाइट पर जाना होगा।
स्टेप 1- सबसे पहले टैक्स ई-फाइलिंग वेबसाइट पर जाएं।
स्टेप 2- यहां आपको Link Aadhaar का ऑप्शन मिलेगा, इस पर क्लिक करें।
स्टेप 3- अब आपसे पैन और आधार दोनों के ही नंबर मांगे जाएंगे, इसे दर्ज करें।
स्टेप 4- इसके बाद जो मोबाइल नंबर आपने दोनों के रजिस्टर्ड के समय दिया है, उसे दर्ज करें।
स्टेप 5- फिर I agree to validate my Aadhaar details with UIDAI पर ओके कर दें।
स्टेप 6- अंत में आपके स्क्रीन पर Pan Has Been Linked Successfully का मैसेज आएगा।
इस तरह से आप आसान स्टेप्स में आधार से पैन कार्ड लिंक कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।