Bank FD से भी ज्यादा ब्याज, सीनियर सिटीजन स्कीम नहीं इस Post Office Scheme का चल रहा है जादू; देखें डिटेल्स
Bank FD vs Post office Scheme आज निवेश के कई विकल्प मौजूद हैं। इसके बावजूद हम पोर्टफोलियो बैलेंस बनाने के लिए सुरक्षित निवेश को शामिल करते हैं। बैंक एफडी केअलावा भी सुरक्षित निवेश के कई विकल्प मौजूद है। इनमें से पोस्ट ऑफिस स्कीम भी एक है। आज हम ऐसी पोस्ट ऑफिस स्कीम के बारे में बात करेंगे जिसमें एफडी से भी ज्यादा ब्याज मिल रहा है।

नई दिल्ली। बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट (Bank Fixed Deposit) पहले से ही निवेशकों का पसंदीदा विकल्प रहा है। आज आपको फिक्स्ड डिपॉजिट के अलावा भी कम जोखिम या न के बराबर जोखिम वाले निवेश प्लेटफॉर्म मिल जाएंगे। इनमें से पोस्ट ऑफिस स्कीम भी एक है।
आज हम ऐसी पोस्ट ऑफिस स्कीम लेकर आए हैं, जिसमें बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट से भी ज्यादा रिटर्न मिल रहा है। हम यहां सीनियर सिटीजन स्कीम या सुकन्या योजना की बात नहीं कर रहे हैं। इस स्कीम में अगर आप 115 महीने निवेश करते हैं, तो आपका पैसा डबल हो जाता है।
हम बात कर रहे हैं पोस्ट ऑफिस के किसान विकास पत्र योजना की।
कितना मिलता है ब्याज?
पोस्ट ऑफिस की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार किसान विकास पत्र योजना में 7.5 फीसदी ब्याज मिल रहा है। इसमें अगर कोई निवेशक 115 महीने या 9 साल और 7 महीने निवेश करता है, तो उसका पैसा डबल हो जाएगा। मौजूदा समय में कई बैंक एफडी में 7.5 फीसदी से भी कम ब्याज ऑफर किया जा रहा है।
इस स्कीम में कमाल की बात ये हैं कि आप इसमें अधिकतम कितना भी पैसा निवेश कर सकते हैं। इसे लेकर कोई लिमिट नहीं है। ये पोस्ट ऑफिस स्कीम आपको मैच्योरिटी पर पैसा डबल करके देती है। आप महज 1000 रुपये से इस स्कीम में निवेश शुरू कर सकते हैं।
क्या मैच्योरिटी से पहले पैसे निकाल सकते हैं?
निवेशक इस स्कीम के तहत 2 साल 6 महीने निवेश कर पैसा निकाल सकते हैं।
इसके अलावा अगर निवेशक की मृत्यु हो जाती है, तो भी मैच्योरिटी से पहले पैसे निकाले जा सकते हैं।
यह भी पढ़ें:- GST Reforms आने से क्या-क्या बदलेगा, किस प्रोडक्ट पर लगेगा कितना टैक्स, जानें सब कुछ
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।