Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पोस्ट ऑफिस की 5 साल वाली धांसू स्कीम, खाता खुलने के बाद से मिलने लगता ब्याज, हर महीने मिलते 5500 रुपये

    Updated: Tue, 22 Jul 2025 03:35 PM (IST)

    Post Office Monthly Income Scheme POMIS एक स्पेशल मंथली इनकम स्कीम है जो सिर्फ डाकघर द्वारा ऑफर की जाती है। इस स्कीम में खाते खुलाने के एक महीने बाद से ब्याज का भुगतान शुरू हो जाता है और मैच्योरिटी तक यह पैसा मिलता है। आप चाहें तो ब्याज का पैसा मासिक त्रैमासिक 6 महीने या सालाना ले सकते हैं।

    Hero Image
    पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम (POMIS) एक लोकप्रिय योजना है।

    नई दिल्ली। देशभर में पोस्ट ऑफिस की बचत योजनाएं काफी लोकप्रिय हैं, खासकर गरीब और मध्यम वर्ग परिवार पोस्ट ऑफस की सेविंग स्कीम में ज्यादा निवेश करते हैं। इसकी सबसे बड़ी वजह है स्थिर रिटर्न के साथ पैसों की सुरक्षा। क्या आप पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम (Post Office Monthly Income Scheme) के बारे में जानते हैं, जिसमें निवेश करने के बाद ही ब्याज का पैसा मिलने लगता है, और यह रकम सिंगल खाते पर अधिकतम 5500 रुपये होती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    POMIS एक स्पेशल मंथली इनकम स्कीम है जो सिर्फ डाकघर द्वारा ऑफर की जाती है। खास बात है कि इस योजना में खाताधारकों को 7.4% की दर से मासिक ब्याज मिलता है। आइये आपको बताते हैं पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम से जुड़ी विशेषताएं...

    POMIS योजना की विशेषताएं

    -POMIS योजना में न्यूनतम ₹1000 का निवेश किया जा सकता है, लेकिन इन्वेस्टमेंट की अधिकतम सीमा ₹9 लाख तक सीमित है। हालांकि, ज्वाइंट अकाउंट में मैक्सिमम 15 लाख रुपये जमा कराए जा सकते हैं।

    -इस स्कीम में खाते खुलाने के एक महीने बाद से ब्याज का भुगतान शुरू हो जाता है और मैच्योरिटी तक यह पैसा मिलता है।

    -इस योजना की अवधि 5 साल है, और इसके जरिए आप हर महीने स्थाई गारंटीड इनकम की व्यवस्था कर सकते हैं।

    कैसे मिलेंगे हर महीने 5500 रुपये

    चूंकि, पोस्ट ऑफिस की खास इस योजना की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इसमें एक महीने बाद से ब्याज के पैसों का भुगतान शुरू हो जाता है, और ब्याज से होने वाली यह आय 5500 रुपये महीने तक हो सकती है।

    अगर कोई सिंगल अकाउंट होल्डर अपने खाते में अधिकतम 9 लाख रुपये का निवेश करता है तो उसे 7.4% के ब्याज की दर से हर महीने 5500 रुपये का भुगतान किया जाएगा। वहीं, ज्वाइंट अकाउंट के मामले में अधिकतम 15 लाख के निवेश की बदौलत यह मासिक ब्याज रकम 9250 रुपये होगी।

    ये भी पढ़ें- Hurun Global Rich List 2025 : कौन हैं भारत के सबसे युवा अरबपति, दौलत जानकर नहीं होगा यकीन ! उम्र सिर्फ इतनी

    आप चाहें तो ब्याज का पैसा मासिक, त्रैमासिक, 6 महीने या सालाना ले सकते हैं। 5 साल की अवधि पूरी होने पर खाते में जमा मूल पूंजी और अर्जित ब्याज का भुगतान किया जाता है।