नौकरी के साथ इस Post Office Scheme से करें कमाई, हर महीने मिलेंगे 5550 रुपये; देखें कैलुकलेशन
आम आदमी के लिए कभी भी उसकी सैलरी पर्याप्त नहीं होती। क्योंकि महंगाई हर साल बढ़ती ही जा रही है। ऐसे में नौकरी के साथ कमाई का मौका मिल रहा हो तो आर्थिक रूप से मदद मिल जाती है। इसके लिए आपको पोस्ट ऑफिस की इस बेहतरीन स्कीम में अप्लाई करना होगा। आप हर महीने इससे 5550 रुपये कमा सकते हैं।

नई दिल्ली। पोस्ट ऑफिस कई तरह की स्कीम ऑफर करता है। इसमें सुरक्षा का कोई डर नहीं, क्योंकि सरकार द्वारा शुरू की गई है, तो गारंटी रिटर्न मिलेगा ही। आज हम पोस्ट ऑफिस की ऐसी ही एक स्कीम के बारे में बात करने वाले हैं। इसमें निवेश कर आप नौकरी के साथ कमाई कर सकते हैं।
हम बात कर रहे हैं, पोस्ट ऑफिस मंथली सेविंग स्कीम की। आइए जानते हैं आप इससे कैसे 5550 रुपये की कमाई कर लेंगे।
कैसे कमाएं 5000 रुपये?
कैलकुलेशन
- निवेश रकम- 9 लाख रुपये
- रिटर्न- 7.4 फीसदी
- अवधि- 5 साल
अगर कोई व्यक्ति पोस्ट ऑफिस मंथली स्कीम में एकमुश्त 9 लाख रुपये निवेश करता है, तो आपकी 7.4 फीसदी के हिसाब से हर महीने 5,550 रुपये की कमाई हो जाएगी। ये कमाई आपको 5 साल तक मिल सकती है।
क्या मैच्योरिटी से पहले बंद कर सकते हैं?
पोस्ट ऑफिस की ऑफिशियल वेबसाइट से मिली जानकारी के मुताबिक आप इस स्कीम से 1 साल पहले पैसे नहीं निकाल सकते हैं। अगर कोई व्यक्ति 3 साल पहले पैसे निकालता है, तो जमा की गई राशि से 2 फीसदी रकम काटकर दी जाएगी।
ऐसे ही 3 साल बाद अगर पैसे मैच्योरिटी से पहले निकाले जाते हैं, तो जमा राशि का 1 फीसदी काटा जाता है।
कौन-कौन कर सकता है अप्लाई?
- इस स्कीम के तहत कोई एक व्यक्ति या दो व्यक्ति साथ में ज्वाइंट अकाउंट के रूप में अप्लाई कर सकते हैं।
- इसके साथ ही माता-पिता अपने बच्चे के नाम पर भी अप्लाई कर सकते हैं।
- ऐसे व्यक्ति जिन्हें मानसिक परेशानी है, उनकी देखरेख करने वाले माता-पिता या परिवार के लोग उस व्यक्ति के नाम आवेदन कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।