Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bank FD Vs Post Office Scheme कहां मिल रहा है सबसे ज्यादा रिटर्न, किसमें है फायदा?

    Updated: Fri, 25 Jul 2025 01:45 PM (IST)

    एक बेहतर पोर्टफोलियो वहीं होता है जिसमें सुरक्षित और असुरक्षित दोनों तरह की स्कीम का मिश्रण हो। पोस्ट ऑफिस और बैंक के फिक्स्ड डिपॉजिट में लोग आज भी विश्वास करते हैं। इन्हें सबसे ज्यादा सुरक्षित प्लेटफॉर्म माना जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि पोस्ट ऑफिस या बैंक एफडी कहां ज्यादा रिटर्न मिल रहा है। वहीं किसमें ज्यादा फायदा है?

    Hero Image
    पोस्ट ऑफिस या बैंक एफडी निवेश के लिए कौन है बेहतर विकल्प?

     नई दिल्ली। अक्सर जब सुरक्षित निवेश की बात की जाती है, तब लोगों के मन में पोस्ट ऑफिस और बैंक एफडी का नाम आता है। लोग निवेश करते वक्त इन दोनों के बीच कंफ्यूज रहते हैं। आज हम इसी कंफ्यूजन को दूर करेंगे। हम जानेंगे कि पोस्ट ऑफिस या बैंक एफडी किसमें ज्यादा रिटर्न मिल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सबसे पहले जानते हैं कि मौजूदा समय में बैंक एफडी में कितना रिटर्न मिल रहा है।

    कितना मिला रहा है Bank FD में ब्याज?

    देश के हर छोटे-बड़े बैंक में अभी 7 से 8 फीसदी तक रिटर्न मिल रहा है। वहीं ये रिटर्न तब है, जब आप 3 से 5 साल के लिए लोन लेते हैं। यानी लंबे समय पर लोन लेने पर ही आपको बैंक एफडी में अच्छा रिटर्न मिलेगा। अब जानते हैं कि पोस्ट ऑफिस स्कीम में कितना रिटर्न मिल रहा है।

    Post Office में कितना मिल रहा है रिटर्न?

    वैसे तो पोस्ट ऑफिस की सीनियर सिटीजन और सुकन्या योजना में ही सबसे ज्यादा रिटर्न मिलता है। लेकिन इसमें हर कोई निवेश नहीं कर सकता। पोस्ट ऑफिस सीनियर सिटीजन स्कीम में केवल 60 साल होने पर ही अप्लाई कर सकते हैं। वहीं सुकन्या स्कीम में केवल लड़कियां ही निवेश कर सकती है। ये खास तौर पर बच्चियों के लिए शुरू की गई है।

    पोस्ट ऑफिस में ऐसी भी कई स्कीम है, जिसमें निवेश करने के लिए ऐसी कोई लिमिट नहीं है। पोस्ट ऑफिस की नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम में अभी 7.7 फीसदी रिटर्न मिल रहा है। इस स्कीम को 1000 रुपये की राशि के साथ शुरू कर सकते हैं। वहीं इसमें कोई अधिकतम लिमिट नहीं है।

    अब जानते हैं कि आपके लिए क्या बेहतर है?

    क्या है बेहतर?

    आपके लिए क्या बेहतर है, ये इस बात पर निर्भर करता है कि आप किस बैंक के एफडी में निवेश कर रहे हैं। निवेश करने से पहले ये जरूर चेक कर लें कि बैंक एफडी आपको कितना रिटर्न दे रहा है। अगर बैंक एफडी में 7.5 फीसदी से भी कम रिटर्न मिल रहा है। तो आप पोस्ट ऑफिस नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट या किसान विकास पात्रा स्कीम में निवेश कर सकते हैं।

    किसान पात्रा स्कीम में भी आपको 7.5 फीसदी तक रिटर्न मिल जाएगा।