PPF vs RD: 10 साल तक 1 लाख रुपए सालाना जमा करने पर कौन पहले बनाएगा मालामाल? समझें पूरा कैलकुलेशन
दो पॉपुलर सेविंग स्कीम हैं- पीपीएफ और आरडी (PPF vs RD)। जिनमें हर साल 1 लाख रुपए निवेश कर आप 10–15 साल में मोटा फंड बना सकते हैं। लेकिन सवाल वही है कि कौन ज्यादा रिटर्न देता है और कौन ज्यादा सुरक्षित है। साथ ही PPF और RD में कौन पहले आपका पैसा डबल करेगा? आइए जानते हैं इनके रिटर्न सिक्योरिटी और मैच्योरिटी का पूरा हिसाब।

नई दिल्ली| देश में दो पॉपुलर सेविंग स्कीम हैं- पीपीएफ यानी पब्लिक प्रोविडेंट फंड और आरडी यानी रिकरिंग डिपॉजिट। जिनमें हर साल 1 लाख रुपए निवेश कर आप 10–15 साल में मोटा फंड बना सकते हैं। लेकिन सवाल वही है कि कौन ज्यादा रिटर्न देता है और कौन ज्यादा सुरक्षित है। साथ ही, PPF और RD में कौन (PPF vs RD) पहले आपका पैसा डबल करेगा? आइए जानते हैं इनके रिटर्न, सिक्योरिटी और मैच्योरिटी का पूरा हिसाब।
PPF क्या है?
पीपीएफ एक सरकारी स्कीम है, जिसमें आप 15 साल तक निवेश कर सकते हैं। इसमें 7.10% सालाना ब्याज मिलता है। ब्याज और मूलधन दोनों टैक्स-फ्री होते हैं। यह लंबे समय के लिए सुरक्षित और टैक्स बचत वाला विकल्प है।
RD क्या है?
आरडी बैंकों और डाकघरों की योजना है, जिसमें हर महीने तय राशि जमा करनी होती है। ब्याज दर 5 से 8% तक होती है, लेकिन ब्याज पर टैक्स देना पड़ता है।
दोनों में क्या अंतर?
PPF लंबी अवधि और टैक्स छूट के लिए बेहतर है, जबकि RD छोटी अवधि और फिक्स्ड रिटर्न के लिए बेस्ट है। PPF में रकम लॉक-इन रहती है, जबकि RD ज्यादा लचीलापन देता है।
यह भी पढ़ें- FD और RD में कैसे होता है कैलकुलेशन, पांच साल बाद कहां मिलता है ज्यादा रिटर्न? 5 पॉइंट में समझें पूरा गणित
FD और RD का कैलकुलेशन
अगर आप एफडी या फिर आरडी में 10 और 15 साल के लिए 1-1 लाख रुपए सालाना निवेश करते हैं तो:
ये अनुमान दरों और कंपाउंडिंग की शर्तों पर निर्भर हैं। PPF में ब्याज वार्षिक कंपाउंड (चक्रवृद्धि ब्याज) होता है और टैक्स मामलों में बहुत लाभ है।
आपके लिए कौन ज्यादा बेहतर?
अगर आपकी योजना लंबे समय (10-15 साल या उससे ज्यादा) के लिए है और आप चाहते हैं कि ब्याज, टैक्स बचत और सुरक्षा- तीनों हों, तो PPF बेहतर विकल्प है। और अगर आपकी जरूरत छोटी-अवधि की है, आपको हर महीने थोड़ी राशि जमा करनी है, या थोड़ी ज्यादा लिक्विडिटी चाहिए तो RD बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।
"पर्सनल फाइनेंस से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।