Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SIP+ Monthly Saving Scheme का चलेगा जादू, Retirement में भी मिलती रहेगी हर महीने गारंटीड इनकम; पढ़ें डिटेल्स

    Updated: Thu, 21 Aug 2025 09:15 AM (IST)

    इस महंगाई के जमाने में रिटायरमेंट लाइफ के लिए पहले से ही बचत करना काफी जरूरी है। ताकि नौकरी के बाद आपको अपने आर्थिक जरूरतों के लिए अन्य पर निर्भर न रहना पड़े। हमें से ज्यादातर एसआईपी के जरिए म्यूचुअल फंड में निवेश करते हैं। आप इसी निवेश रकम को रिटायरमेंट लाइफ में गारंटीड इनकम बना सकते हैं। ये कैसे संभव होगा आइए समझते हैं।

    Hero Image
    SIP और पोस्ट ऑफिस MIS से रिटायरमेंट पर गारंटीड कमाई कैसे करें?

     नई दिल्ली। रिटायरमेंट प्लानिंग जितनी जल्दी हो सकें, उतना ही बेहतर रहता है। नौकरी के बाद आपको अपने आर्थिक जरूरतों के लिए अन्य पर निर्भर न रहना पड़े, इसके लिए सेविंग जरूरी है। सेविंग के साथ ये भी जरूरी है कि आप सही तरीके से निवेश करें और उस निवेश रकम को भी सही तरीके से इस्तेमाल किया जाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हमें से कई लोग आज एसआईपी के जरिए म्यूचुअल फंड में निवेश करते हैं। क्योंकि इसमें किसी भी सेविंग स्कीम से ज्यादा रिटर्न मिल सकता है। हालांकि ये रिटर्न बाजार के उतार-चढ़ाव पर निर्भर करता है। आप म्यूचुअल फंड में इसी निवेश रकम को अपने लिए रिटायरमेंट पर गारंटीड इनकम बना सकते हैं।

    कैसे होगी गारंटी कमाई?

    सबसे पहले अधिकतम 40 की उम्र में निवेश करना शुरू कर दें। ये निवेश आप खास तौर पर रिटायरमेंट के लिए करें। आप 5000 रुपये प्रति माह एसआईपी से निवेश शुरू कर सकते हैं। अगर कोई व्यक्ति हर महीने 5000 रुपये, 20 साल के लिए निवेश करता है, तो उसे 12 फीसदी रिटर्न के हिसाब से 49,96,000 रुपये मैच्योरिटी पर मिलेंगे। वहीं इन 20 सालों में निवेशक द्वारा 12 लाख रुपये निवेश किए गए होंगे।

    अब इस मैच्योरिटी अमाउंट (49,96,000) को आपको सोच समझकर इस्तेमाल करना है। आप गारंटीड इनकम के लिए पोस्ट ऑफिस मंथली स्कीम में ये पैसा निवेश कर सकते हैं।

    Monthly Saving Scheme से कैसे होगी कमाई?

    आप इस स्कीम के तहत 9 लाख रुपये और अगर ज्वाइंट अकाउंट खुलवाते हैं, तो 15 लाख रुपये तक अधिकतम निवेश कर सकते हैं। 49,96,000 रुपये में से आप 15 लाख रुपये मंथली सेविंग स्कीम में निवेश करें। अगर इस स्कीम में कोई 9 लाख रुपये निवेश करता है, तो उसकी 5 साल में 5550 रुपये मंथली इनकम होगी।