SIP vs SSY: 10 साल तक सालाना ₹1 लाख निवेश करने पर पहले कौन बनाएगा करोड़पति? कैलकुलेशन से समझें
जब SIP और SSY सुकन्या समृद्धि योजना में किसी एक को चुनना हो तो दुविधा होती है। क्योंकि निवेश के लिए दोनों ही लोकप्रिय विकल्प हैं लेकिन इनका मकसद और रिटर्न अलग-अलग है। आइए एक-एक (SIP vs SSY) करके समझते हैं और फिर कैलकुलेशन से देखते हैं कि 10 साल तक हर साल 1 लाख लगाने पहले कौन मोटा रिटर्न देगा और कौन पहले करोड़पति बनाएगा?

नई दिल्ली| अगर आप 'फैमिलीमैन' हैं और बच्चों के लिए पैसे बचाने या निवेश करने की सोच रहे हैं तो आपके दिमाग में सबसे पहले यही सवाल आता है- कौन-सा विकल्प सही है? कौन सी स्कीम लंबे समय में करोड़ों का फायदा दिला सकती है? यही दुविधा लोगों के बीच हमेशा बनी रहती है। खासकर तब, जब SIP यानी सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान और SSY यानी सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) में किसी एक को चुनना हो।
क्योंकि, दोनों ही लोकप्रिय विकल्प हैं, लेकिन इनका मकसद और रिटर्न अलग-अलग है। आइए एक-एक करके समझते हैं और फिर कैलकुलेशन से देखते हैं कि 10 साल तक हर साल 1 लाख लगाने पहले कौन मोटा रिटर्न देगा। लेकिन इससे पहले समझना जरूरी है कि आखिर दोनों (SIP vs SSY) हैं क्या?
SIP क्या है?
SSY क्या है?
10 साल का कैलकुलेशन
1. SIP में 12% सालाना रिटर्न
- कुल निवेशः सालाना 1 लाख × 10 साल = 10 लाख निवेश।
- कुल वैल्यू: 10 साल बाद इसका वैल्यू बनेगा करीब 17.5 लाख रुपए।
- अगर यही SIP आप 20 साल तक जारी रखें तो रकम लगभग 63 लाख रुपए हो जाएगी।
- वहीं 25 साल तक चलाने पर यह राशि बढ़कर 1.36 करोड़ रुपए तक जा सकती है।
2. SSY में 8.2% ब्याज दर
- कुल निवेशः सालाना 1 लाख × 10 साल = 10 लाख निवेश।
- कुल वैल्यूः 10 साल बाद निवेश की कुल वैल्यू होगी करीब 14.9 लाख रुपए
- यह पूरी तरह सुरक्षित है और गारंटीड रिटर्न है।
- और अगर आप SSY से बच्चों के भविष्य को संवारने के लिए 1 करोड़ का फंड चाहते हैं तो आपको 15 साल तक हर साल लगभग 3.5 से 4 लाख रुपए निवेश करने होंगे. तब जाकर आपको 1 करोड़ का फंड रिटर्न में मिलेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।