Gift Nifty फ्लैट, पर ग्लोबल मार्केट से मिल सकता है भारतीय Stock मार्केट को सहारा, जानें कैसी रह सकती है शुरुआत
आज शेयर बाजार (Stock Market Today) में सपाट शुरुआत होने की संभावना है क्योंकि गिफ्ट निफ्टी (Gift Nifty) में मामूली बढ़त है। अमेरिकी और एशियाई बाजारों (US-Asian Stock Market) से भारतीय शेयर बाजार को समर्थन मिल सकता है जहाँ ट्रेड डील की उम्मीदों से तेजी देखी गई है। तिमाही नतीजों का सीजन भी बाजार के लिए महत्वपूर्ण है।

नई दिल्ली। आज गुरुवार को शेयर बाजार (Stock Market Today) में सपाट शुरुआत हो सकती है, क्योंकि करीब साढ़े 7 बजे गिफ्ट निफ्टी (Gift Nifty) मात्र 1.50 अंक ऊपर 25,294 पर ट्रेड कर रहा है। हालांकि भारतीय शेयर को यूएस स्टॉक मार्केट (US Stock Market) और एशियाई शेयर बाजारों (Asian Stock Markets) से सहारा मिल सकता है, क्योंकि ट्रेड डील पर उम्मीदों से ग्लोबल मार्केट में तेजी देखी गयी है।
ये भी पढ़ें - Trade Deal पर उम्मीदों से फिर चढ़े US-Asian Stock Market, जापान का Nikkei बना तूफान !
US-Asian Stock Market
अमेरिकी शेयर बाजार में डॉव जोन्स (Down Jones) 507.85 अंक या 1.14% मजबूत होकर 45,010.29 पर, एसएंडपी 500 (S&P 500) 0.78% चढ़कर 6,358.91 पर और नैस्डैक कंपोजिट (Nasdaq Composite) 0.61% बढ़कर 21,020.02 पर बंद हुआ।
एशियाई बाजारों में साउथ कोरिया का कॉस्पी (KOSPI) 23.31 अंक या 0.73 फीसदी चढ़कर 3,207.08, चीन का SSE Composite Index 2.58 अंक या 0.07 फीसदी बढ़कर 3,584.88, हॉन्ग-कॉन्ग का Hang Seng Index 4.55 पॉइंट्स चढ़कर 25,542.62 और जापान का निक्केई (Nikkei 225) 774.46 अंक या 1.88% उछलकर 41,945.78 पर है।
Q1 Results का सिलसिला बरकरार
बता दें कि ग्लोबल मार्केट और Gift Nifty फैक्चर के अलावा इस समय चल रहा तिमाही नतीजों का सीजन भी शेयर बाजार के लिए अहम है। रोज कई कंपनियां अपने तिमाही नतीजे पेश कर रही हैं। इनमें आज जो बड़ी और प्रमुख कंपनियां Q1 Results जारी करेंगी उनमें टाटा कंज्यूमर, डॉ रेड्डीज, एसबीआई लाइफ, बजाज फाइनेंस और नेस्ले शामिल हैं।
अमेरिका-जापान डील समझौते से बढ़ी आशा और भारत-ब्रिटेन फ्री ट्रेड एग्रीमेंट को अंतिम रूप देने की दिशा में प्रगति से भी शेयर बाजार के लिए पॉजिटिव रुखान है।
"शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर बाजार पर दी गयी जानकारी निवेश की सलाह नहीं है। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।