जोमैटो, अमेजन और फ्लिपकार्ट से करते हैं शॉपिंग, तो इन 5 कार्ड्स का करें इस्तेमाल, हर ऑर्डर पर मिलता है कैशबैक
एक्सिस आईसीआईसीआई एसबीआई और एचडीएफसी बैंक समेत अन्य बैंक के ये 5 क्रेडिट कार्ड्स अमेजन फ्लिपकार्ट मिंत्रा जोमैटो और बुकमाय शो समेत अन्य मर्चेंट के साथ शॉपिंग करने पर कैशबैक व रिवार्ड प्वाइंट देते हैं। इसके अलावा बिजली इंटरनेट और गैस बिल भरने व अन्य खर्चों पर भी कैशबैक मिलता है।

नई दिल्ली। अगर आप क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग (Best Credit Cards fo Shopping) करते हैं और चाहते हैं कि आपको हर खरीदारी पर कैशबैक मिले तो 5 खास क्रेडिट कार्ड आपकी यह इच्छा पूरी कर सकते हैं। दरअसल, इन कार्ड्स पर कैशबैक (Credit Card Cashback Offer) के साथ-साथ रिवार्ड प्वाइंट्स भी मिलते हैं। देश के लगभग सभी बड़े बैंक लाइफस्टाइल क्रेडिट कार्ड ऑफर करते हैं, ऐसे में आपके पास ऑप्शन की भरमार रहती है, लेकिन इसमें से बेहतर कार्ड चुनने के लिए आपको सही मूल्यांकन करने की जरूरत है।
आपकी इस परेशानी को दूर करने और सुविधा के लिए हम आपको 5 ऐसे लाइफस्टाइल क्रेडिट के बारे में बताने जा रहे हैं, जो हर शॉपिंग व ऑर्डर पर कैशबैक और रिवार्ड प्वाइंट्स ऑफर करते हैं।
Amazon Pay ICICI Credit Card
यह क्रेडिट कार्ड प्राइम मेंबर के तौर पर अमेज़न से खरीदारी करने पर 5 प्रतिशत रिवॉर्ड प्वाइंट्स और नॉन-प्राइम मेंबर के तौर पर अमेज़न से खरीदारी करने पर 3 प्रतिशत रिवॉर्ड प्वाइंट्स ऑफर करता है। खास बात है कि कार्डयूजर्स को 100 से ज़्यादा पार्टनर मर्चेंट्स पर पेमेंट करने पर 2 प्रतिशत रिवॉर्ड प्वाइंट्स मिलते हैं।
Flipkart Axis Bank Credit Card
यह क्रेडिट कार्ड Myntra से शॉपिंग करने पर 7.5 प्रतिशत कैशबैक ऑफर करता है, जिसकी सीमा प्रति तिमाही ₹4,000 है। इसके अलावा, फ्लिपकार्ट और क्लियरट्रिप पर खर्च पर 5 प्रतिशत कैशबैक भी हासिल किया जा सकता है, जिसकी लिमिट प्रति मर्चेंट ₹4,000 है।
SBI Cashback Credit Card
इस कार्ड बिना किसी मर्चेंट प्रतिबंध के ऑनलाइन शॉपिंग पर 5 प्रतिशत कैशबैक मिलता है। ऑफलाइन शॉपिंग पर भी 1 प्रतिशत कैशबैक मिलता है। कार्ड पर मिलने वाला कैशबैक अगले स्टेटमेंट जनरेट होने के 2 वर्किंग डे के अंदर एसबीआई कार्ड अकाउंट में ऑटोमेटिकली जमा हो जाता है।
HDFC Millennia Credit Card
यह कार्ड अमेज़न, बुकमायशो, कल्टफिट, फ्लिपकार्ट, मिंत्रा, सोनीलिव, स्विगी, उबर और ज़ोमैटो पर 5 प्रतिशत कैशबैक ऑफर करता है। वहीं, अन्य खर्चों पर 1 प्रतिशत कैशबैक मिलता है। कूपन कोड HDFCCARDS का उपयोग करके स्विगी डाइनआउट पर 10 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट भी मिलती है।
Axis Bank ACE Credit Card
यह कार्ड सभी लेन-देन पर कैशबैक ऑफर करता है। गूगल पे पर बिल भुगतान (बिजली, इंटरनेट, गैस आदि) और डीटीएच व मोबाइल रिचार्ज पर 5 प्रतिशत कैशबैक मिलता है। स्विगी, ज़ोमैटो और ओला पर 4 प्रतिशत कैशबैक है और अन्य सभी खर्चों पर 1.5 प्रतिशत कैशबैक है।
(नोट: इन क्रेडिट कार्ड्स के लिए अप्लाई करने से पहले बैंकों की ऑफिशियल साइट पर एनुअल चार्ज व अन्य शर्तों के बारे में जरूर जान लें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।