Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या होता है IPO Loan, शेयर खरीदने के लिए कैसा मिलता लाखों में पैसा, जानिए नियम व शर्तें और पूरा प्रोसेस

    Updated: Sun, 24 Aug 2025 10:30 AM (IST)

    होम कार और पर्सनल लोन की तरह बैंक व एनबीएफसी आईपीओ लोन भी ऑफर करते हैं। कुछ चुनिंदा ब्रोकरेज हाउसेज भी आईपीओ फंडिंग करते हैं। आईपीओ लोन के जरिए रिटेल इन्वेस्टर्स ज्यादा संख्या में लॉट खरीद सकते हैं। हालांकि आईपीओ फाइनेंसिंग से जुड़े कुछ नियम व शर्तें होती हैं साथ ही लोन की रकम पर ब्याज का भुगतान करना होता है।

    Hero Image
    बैंक, ब्रोकरेज हाउसेज और NBFCs आईपीओ लोन ऑफर करते हैं।

    नई दिल्ली। आज के जमाने हर छोटी-बड़ी जरूरत के लिए लोन मिल जाता है। घर और कार तो जिंदगी की बड़ी जरूरतें हैं लेकिन इसके अलावा भी फोन से लेकर अन्य चीजों की खरीदारी करने के लिए लोन की सुविधा है। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि शेयर बाजार में पैसा लगाने के लिए भी लोन मिलता है। यह सुनकर आप हैरान हो सकते हैं लेकिन यह सच है। दरअसल, कई बैंक, ब्रोकरेज हाउसेज और वित्तीय संस्थाएं आईपीओ लोन ऑफर करती हैं। इसके जरिए आप पब्लिक इश्यू में पैसा लगा सकते हैं। हालांकि, आईपीओ लोन की कुछ शर्तें होती हैं। अगर आप मौजूदा पब्लिक इश्यू में पैसा लगाना चाहते हैं तो आइये आपको बताते हैं आईपीओ लोन कैसे मिलता है और इसका क्या प्रोसेस है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या होता है IPO Loan

    आईपीओ लोन या आईपीओ फाइनेंसिंग, वित्तीय संस्थाओं द्वारा निवेशकों को दिया जाने वाला कर्ज है। यह लोन ऐसे व्यक्तियों के लिए मददगार है जो किसी पब्लिक इश्यू में पैसा लगाना चाहते हैं, लेकिन उनके पास पर्याप्त धन नहीं है या फिर वे बड़ी संख्या में लॉट खरीदना चाहते हैं।

    ऐसे में आईपीओ लोन के जरिए निवेशक अपनी इस इच्छा को पूरी कर सकते हैं। आईपीओ लोन में शेयर तब तक कॉलेटरल के तौर पर काम करते हैं जब तक कि शेयरों के लिस्ट होने के बाद लोन की रकम का भुगतान नहीं हो जाता। आईपीओ लोन या आईपीओ फंडिंग का एक फायदा यह भी होता है कि आपको ज्यादा संख्या में लॉट अप्लाई करने के लिए रकम मिल जाती है।

    IPO Loan की अवधि व शर्तें

    आईपीओ लोन को लेकर बैंक, ब्रोकरेज हाउसेज या NBFCs के नियम व शर्तें अलग-अलग हो सकते हैं। बैंक ऑफ बड़ौदा की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, आप आईपीओ लोन को 90 दिनों के अंदर चुका सकते हैं। इसके अलावा, लोन को जारी रखने का विकल्प भी मिलता है।

    -आईपीओ लोन में फंडिंग की रकम भी बैंकों पर निर्भर करती है। बैंक ऑफ बड़ौदा आईपीओ के लिए 10 लाख रुपये तक का लोन ऑफर करता है।

    -आईपीओ लोन पर बैंक ऑफ बड़ौदा 12.40% इंटरेस्ट रेट चार्ज करता है। हालांकि, हर बैंक की ब्याज दरें अलग-अलग हो सकती हैं।

    -आईपीओ लोन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स के तौर पर आधार कार्ड, पैन कार्ड व ITR रिटर्न समेत अन्य दस्तावेजों की जरूरत होती है। 

    सोर्स- बैंक ऑफ बड़ौदा