Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    FD Rates: कौन सा बैंक 1 साल की एफडी पर दे रहा सबसे ज्यादा ब्याज? HDFC, ICICI, SBI में नंबर वन कौन

    Updated: Sat, 23 Aug 2025 09:44 AM (IST)

    Bank FD Rates भारत में सबसे सुरक्षित निवेश FD कराना माना जाता है। आज भी बहुत से भारतीय बैंक में एफडी ही कराते हैं। क्योंकि यहां रिस्क कम होता है। आपके पैसों पर सीमित रिटर्न मिलता है। लेकिन आपके पैसे सुरक्षित रहते हैं। आइए जानते हैं कि कौन से बैंक 1 साल के Fixed Deposit पर सबसे ज्यादा रिटर्न दे रहे हैं।

    Hero Image
    FD Rates: कौन सा बैंक 1 साल की एफडी पर दे रहा सबसे ज्यादा ब्याज?

    नई दिल्ली। जब भी पैसे को सुरक्षित रखने की बात आती है, तो फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) सबसे भरोसेमंद निवेश विकल्पों में से होता है। आज भी भारतीयों के लिए एक सबसे सुरक्षित निवेश माना जाता है। FD पर गारंटीड रिटर्न, कम जोखिम और बैंक में आपके पैसे की सुरक्षा का सुकून देते हैं।  बहुत से लोग एक साल के लिए एफडी कराते हैं। लेकिन सवाल यह है कि आखिर कौन सा बैंक एक साल की एफडी पर सबसे अधिक ब्याज देते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अधिकतर बैंक आमतौर पर एक साल की FD पर समान ब्याज देते हैं। आइए जानते हैं कि देश के टॉप बैंकों भारतीय स्टेट बैंक, एचडीएफसी बैंक और ICICI बैंक एक साल की फिक्स्ड डिपॉजिट पर कितना ब्याज देते हैं।

    एक साल की FD पर कौन से बैंक दे रहे ज्यादा ब्याज?

    बैंक वेबसाइटों के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, कुछ प्रमुख बैंक वर्तमान में एक वर्षीय सावधि जमा पर प्रतिस्पर्धी रिटर्न दे रहे हैं। HDFC बैंक वर्तमान में नियमित ग्राहकों के लिए एक साल की सावधि जमा ( fixed deposits) पर 6.25 फीसदी का ब्याज दे रहे हैं। वहीं, वरिष्ठ नागरिकों के लिए 6.75 फीसदी ब्याज है। एचडीएफसी बैंक की ये ब्याज दरें 25 जून, 2025 से प्रभावी है। HDFC की ही तरह ICICI बैंक और Kotak Mahindra Bank समान ब्याज दर दे रहे हैं।

    भारतीय स्टेट बैंक (SBI) 15 जुलाई से नियमित ग्राहकों को 6.25% और वरिष्ठ नागरिकों को 6.75% की ब्याज दर दे रहा है। वहीं, Union Bank Of India सामान्य और वरिष्ठ नागरिकों को क्रमशः 6.40% और 6.90% का रिटर्न दे रहा है।

    एक साल की FD पर लगभग सभी बैंक समान ब्याज दर दे रहे हैं। बस रिटर्न में थोड़ा बहुत बदलाव है। फिक्स्ड डिपॉजिट पर वरिष्ठ नागरिकों को ज्यादा रिटर्न मिलता है।

    FD के अलावा आप उच्च और बिना रिस्क के 3 साल और 5 साल की एफडी भी करा सकते हैं। अधिक समय की एफडी पर 1 साल के मुकाबले बैंक थोड़ा ज्यादा रिटर्न देते हैं। 

    यह भी पढ़ें- FD या फिर लमसम... क्या है ज्यादा बेहतर, एक लाख रुपए इन्वेस्ट किए तो पहले कौन बनाएगा करोड़पति? समझें कैलकुलेशन