Credit Card से आप भी बचा सकते हैं पैसे, बस अपनाने होंगे ये आसान तरीके
Credit Card के इस्तेमाल करने वाले यूजर को लगता है कि यह एक्सपेंस को बढ़ाता है। लेकिन हम क्रेडिट कार्ड के जरिये पैसे भी बचा सकते हैं। इसके लिए कई तरीके अपनाएं जा सकते हैं। अगर आप भी क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए है। हम आपको इस आर्टिकल में वह सभी तरीकों के बारे में बताएंगे जिसके जरिये आप भी पैसे बचा सकते हैं।
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। क्रेडिट कार्ड (Credit Card) यूजर्स की संख्या लगातार बढ़ रहा है। ऐसे में कई यूजर को लगता है कि क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने के बाद उनका खर्च बढ़ जाता है, जबकि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। यूजर कुछ आसान तरीके से क्रेडिट कार्ड के जरिये पैसे बचा सकते हैं। हम आपको नीचे क्रेडिट कार्ड से पैसे बचाने के करीके बताएंगे।
सही कार्ड चुनें
अगर आप क्रेडिट कार्ड के जरिये ज्यादा पैसा बचाने चाहते हैं तो इसके लिए जरूरी है कि आप सही कार्ड चुनें। आपको क्रेडिट कार्ड सेलेक्ट करने से पहले अपने खर्चों का विश्लेषण कर लेना चाहिए फिर उसी के हिसाब से कार्ड सेलेक्ट करना चाहिए।
वेलकम बोनस
बैंक अपने नए कस्टमर को इम्प्रेस करने के लिए वेलकम बोनस देता है। वेलकम बोनस में रिवॉर्ड, डिस्काउंट और कूपन शामिल होता है। इस बोनस में यूजर को एक निश्चित अमाउंट खर्च करने के बाद कैश बैक, अतिरिक्त रिवॉर्ड पॉइंट, वाउचर या गिफ्ट कार्ड आदि की सुविधा मिलती है।