Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Emergency Fund: निवेश से पहले तैयार करें इमरजेंसी फंड, Financial Planning करते समय रखें ध्यान

    फाइनेंशियल प्लानिंग के समय इमरजेंसी फंड (Emergency Fund ) की अहम भूमिका रहती है। जब भी हम सेविंग करने के लिए किसी वित्तीय सलाहकार के पास जाते हैं तो वह हमें इमरजेंसी फंड तैयार करने की सलाह देता है। ऐसे में सवाल आता है कि इमरजेंसी फंड क्यों जरूरी होता है और इसे कैसे तैयार करें। आइए इन सवालों का जवाब इस आर्टिकल में जानते हैं।

    By Priyanka Kumari Edited By: Priyanka Kumari Updated: Thu, 19 Dec 2024 03:00 PM (IST)
    Hero Image
    सेविंग के साथ Emergency Fund भी है जरूरी

    बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। फाइनेंशियल प्लानिंग करते समय इमरजेंसी फंड (Emergency Fund) तैयार करने के लिए कहा जाता है। इमरजेंसी फंड कितना बड़ा हो यह इस बात पर निर्भर करता है कि हमारी सेविंग कितनी है। कई लोगों के मन में सवाल रहता है कि आखिर इमरजेंसी फंड क्यों जरूरी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इमरजेंसी फंड क्यों जरूरी?

    कोई भी परेशानी कभी बता कर नहीं आती है। ऐसे में हमें किसी भी वित्तीय परेशानी के लिए पहले से तैयार रहना चाहिए। कई बार परेशानी के समय हम अपने रिश्तेदारों से मदद लेते हैं पर उनकी तरफ से मदद न मिलने पर हमें लोन या ब्याज पर पैसा लेना पड़ सकता है। इस स्थिति में इमरजेंसी फंड काफी मदद करता है। यह वित्तीय मदद के साथ मानसिक शांति भी देता है।

    इमरजेंसी फंड फाइनेंशियल प्लानिंग के लिए काफी जरूरी है। यह आपात स्थितियों जैसे- जैसे मेडिकल इमरजेंसी, नौकरी छूटना आदि में वित्तीय मदद करता है। इमरजेंसी फंड यह सुनिश्चित करती है कि आपको उच्च-ब्याज ऋण पर भरोसा किए बिना तत्काल पैसे का प्रबंध कर देता है। यह मानसिक शांति सुनिश्चित करता है और आपको अनावश्यक तनाव या बोझ के बिना अपने फाइनेंशियल गोल्स पर ध्यान केंद्रित करने की अनुमति देता है। इमरजेंसी फंड को प्राथमिकता देना न केवल अल्पकालिक चुनौतियों से बचाता है बल्कि टिकाऊ और लचीली फाइनेंशियल प्लानिंग के लिए एक मजबूत नींव भी रखता है।

    श्री कृष्ण मिश्रा, सीईओ, एफपीएसबी इंडिया

    कैसे तैयार करें इमरजेंसी फंड?

    आप बड़ी आसानी से इमरजेंसी फंड तैयार कर सकते हैं। इस फंड को तैयार करने के लिए आपको अपने खर्च, सेविंग को सही से मैनेज करना होगा। जी हां, आपको अपनी सेविंग का फिक्सड हिस्सा हर महीने अपने इमरजेंसी फंड में डालना होगा। आप चाहें तो इसके लिए अलग से सेविंग अकाउंट भी ओपन करवा सकते हैं ताकि सेविंग के साथ आपको रिटर्न का लाभ मिले। इस फंड में जमा राशि का इस्तेमाल केवल आपात स्थिति में ही करें।

    यह भी पढ़ें: Corporate Health Insurance पर न हो पूरा डिपेंड, हमेशा लें पर्सनल हेल्थ इंश्योरेंस, यहां समझें इसकी जरूरत

    इमरजेंसी फंड से कब करें निकासी?

    इमरजेंसी फंड तैयार होने के बाद सवाल आता है कि इस फंड का इस्तेमाल कब करें? आपको कभी भी छोटे खर्चों के लिए इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए था। आप केवल आपात स्थिति में ही इसका इस्तेमाल करें। उदाहरण के तौर पर अगर आपको कोई ट्रिप पर जाना है तब इसका इस्तेमाल न करें। आपको मेडिकल इमरजेंसी के समय इसका यूज करना चाहिए।

    यह भी पढ़ें: Stock Market Crash: फिर क्रैश हुआ भारतीय शेयर बाजार, क्या अमेरिका है इसकी वजह?