Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    HDFC Bank ने FD पर बढ़ाई ब्याज दर, एक साल की एफडी पर मिल रहा बढ़िया रिटर्न

    By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav Shalya
    Updated: Mon, 29 May 2023 09:41 AM (IST)

    HDFC Bank FD Rates देश के सबसे बड़े निजी बैंक एचडीएफसी की ओर से एफडी की ब्याज दरों को बढ़ा दिया गया है। इसके निवेशकों को 7 प्रतिशत से अधिक का ब्याज बैंक एफडी पर मिल रहा है। (जागरण फाइल फोटो)

    Hero Image
    HDFC Bank increase Bulk Fixed Deposit rate

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) की ओर से बल्क एफडी (2 करोड़ से 5 करोड़ से कम की) पर ब्याज दरों में इजाफा कर दिया गया है। इस बढ़ोतरी के बाद बैंक में निवेशको को अधिकतम 7.75 प्रतिशत का ब्याज मिल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, नई ब्याज दरें 27 मई, 2023 से लागू हो गई हैं। कोई भी ऑनलाइन या ऑफलाइन इन बैंक एफडी को करा सकता है।

    HDFC Bank में Bulk FD पर नई ब्याज दरें

    • 7 दिनों से लेकर 29 दिनों की एफडी - 4.75 प्रतिशत
    • 30 दिनों से लेकर 45 दिनों की एफडी - 5.50 प्रतिशत
    • 46 दिनों से लेकर 60 दिनों की एफडी - 5.75 प्रतिशत
    • 61 दिनों से लेकर 89 दिनों की एफडी- 6.00 प्रतिशत
    • 90 दिनों से लेकर 6 महीनों की एफडी- 6.50 प्रतिशत
    • 6 महीने एक दिन से लेकर 9 महीने की एफडी - 6.65 प्रतिशत
    • 9 महीने एक दिन से लेकर 1 साल की एफडी- 6.75 प्रतिशत
    • 1 साल से लेकर 15 महीने की एफडी -7.25 प्रतिशत
    • 15 महीने से लेकर 2 साल की एफडी - 7.05 प्रतिशत
    • दो साल एक दिन से लेकर 10 साल की एफडी-7.00 प्रतिशत

    वरिष्ठ नागरिकों को अतिरिक्त ब्याज

    बैंक की ओर से सभी अवधि की एफडी पर वरिष्ठ या 60 वर्ष से अधिक के नागरिकों को 50 आधार अंक या 0.50 प्रतिशत की अतिरिक्त ब्याज दर दी जा रही है। वहीं, अति वरिष्ठ नागरिकों को बैंक 0.50 प्रतिशत के अतिरिक्त 0.25 प्रतिशत की ब्याज ऑफर कर रही है।

    बैंक ऑफ इंडिया ने भी बढ़ाई एफडी पर ब्याज दरें

    हाल ही में बैंक ऑफ इंडिया की ओर से एफडी पर ब्याज दर में बढ़ोतरी की गई थी। बैंक निवेशकों को एक साल की एफडी पर 7.00 प्रतिशत की ब्याज ऑफर कर रहा है।