Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Saving Account से काफी अलग है प्रधानमंत्री जन-धन अकाउंट, खाता धरक को मिलते हैं कई फायदे

    Updated: Fri, 14 Jun 2024 06:00 PM (IST)

    PMJDY अगर कोई आपको बोले कि उसके पास बैंक अकाउंट नहीं है तो आपको भी हैरानी होगी। देश में सभी के पास बैंक अकाउंट हो इसके लिए सरकार ने प्रधानमंत्री जन धन योजना शुरू की थी। इस योजना के लाभार्थी जन-धन बैंक अकाउंट ओपन करवाते हैं। आज हम आपको बताएंगे कि जनधन अकाउंट से सेविंग अकाउंट से कितना अलग है।

    Hero Image
    प्रधानमंत्री जन-धन अकाउंट सेविंग अकाउंट से अलग क्यों है

    बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। वर्तमान में बैंक अकाउंट बहुत जरूरी है। सभी लोगों के पास बैंक अकाउंट हो इसके लिए नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री जन धन योजना (Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana-PMJDY) शुरू की थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    28 अगस्त, 2014 को जनधन योजना शुरू हुई थी। इस योजना में लभार्थी आसानी से जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन कर सकते हैं। जनधन योजना के ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार वर्तमान में जनधन योजना के 52.39 करोड़ लाभार्थी है। इसका मतलब है कि 52.39 करोड़ का जनधन अकाउंट (Jan Dhan Account) है।

    जनधन अकाउंट और नॉर्मल बैंक के सेविंग अकाउंट (Saving Account) में थोड़ा अंतर होता है। दरअसल, सेविंग अकाउंट से ज्यादा लाभ जनधन अकाउंट में मिलता है।

    जनधन सेविंग अकाउंट के फायदे (Benefits of Jan Dhan Account)

    • जनधन सेविंग अकाउंट पर जमा राशि पर इंटरेस्ट मिलता है।
    • जनधन योजना में एक लाख रुपए का एक्सीडेंट इंश्योरेंस और 30 हजार रुपए का लाइफ कवर भी मिलता है।
    • जनधन अकाउंट में मिनिमम बैलेंस रखने की कोई लिमिट नहीं होती है।
    • जनधन योजना में लाभार्थी को 10 हजार रुपये की ओवरड्राफ्ट की सुविधा मिलती है।
    • जनधन अकाउंट ओपन होने के बाद लाभार्थी को रुपे डेबिट कार्ड (Rupay ATM Card) मिलता है।

    यह भी पढ़ें- Aadhar Card: फ्री में आधार अपडेट के लिए आज नहीं है आखिरी दिन, सरकार ने बढ़ा दी डेडलाइन

    जनधन अकाउंट कैसे ओपन होगा (How to open Jan Dhan Account)

    अगर आप जनधन अकाउंट ओपन करना चाहते हैं तो पोस्ट ऑफिस या बैंक में जाकर अकाउंट ओपन करवा सकते हैं। अकाउंट ओपन के लिए आधार कार्ड (Aadhaar Card) और पैन कार्ड (Pan Card) होना अनिवार्य है।

    अकाउंट ओपन होने के लिए आवदेक की आयु कम से कम 10 वर्ष होनी चाहिए। बैंक अकाउंट होल्डर अपने सेविंग अकाउंट को भी जनधन अकाउंट में चेंज करवा सकते हैं।

    ऑनलाइन कैसे खुलवाएं जनधन अकाउंट (How to open Jan Dhan Account Online)

    • आपको जनधन योजना के ऑफिशियल वेबसाइट (https://www.pmjdy.gov.in/) पर जाएं।
    • अब यहां Account opening form in Hindi/Account opening form in English में से एक ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
    • अब बैंक अकाउंट ओपन के फॉर्म को डाउनलोड करें।
    • इसके बाद फॉर्म में सभी जानकारी को भरें और डॉक्यूमेंट्स अटैच करके अपने नजदीक के बैंक में जाकर सबमिट कर दें।

    यह भी पढ़ें- PM Kisan Yojana 17th Installment: इस दिन अकाउंट में आएगी 17वीं किस्त की राशि, आपको मिलेगा लाभ या नहीं, ऐसे करें चेक

     

    comedy show banner
    comedy show banner