Move to Jagran APP

Post Office की इस स्‍कीम में निवेश राशि हो जाती है डबल, मैच्‍योरिटी पर मिलता दोगुना पैसा

Post Office Small Saving Scheme भी निवेश के लिए काफी अच्छा ऑप्शन है। इसमें कई स्कीम शामिल हैं लेकिन किसान विकास पत्र में गारंटी पैसे डबल होते हैं। अगर आप भी ऐसे ही पैसे डबल करने वाले स्कीम की तलाश कर रहे हैं तो आपको एक बार KYP पर ध्यान देना चाहिए। हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे कि इस स्कीम में पैसा कितने समय के बाद डबल होता है।

By Priyanka Kumari Edited By: Priyanka Kumari Updated: Fri, 15 Nov 2024 11:16 AM (IST)
Hero Image
Post Office की किसान विकास पत्र में होता है पैसा डबल
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। निवेश की जब भी बात आती है तो सिक्योर निवेश ऑप्शन में एफडी (Fixed Deposit-FD) को पहली प्राथमिकता दी जाती है। अब एक सिक्योर इन्वेस्टमेंट ऑप्शन में पोस्ट ऑफिस स्कीम (Post Office Small Saving Scheme) भी शामिल है। इसमें सिक्योरटी के साथ गारंटीड रिटर्न भी मिलता है। अगर आप भी निवेश के लिए कोई सिक्योर ऑप्शन के साथ ऐसी स्कीम तलाश कर रहे हैं जिसमें उच्च ब्याज मिले तो आपको एक बार किसान विकास पत्र (Kisan Vikas Patra) पर ध्यान देन चाहिए। इस स्कीम में निवेश राशि के दोगुना होने की गारंटी है।

इसका मतलब है कि अगर आप इस स्कीम में 10 लाख रुपये का निवेश करते हैं तो मैच्योरिटी के बाद आपको डबल प्रॉफिट यानी 20 लाख रुपये की राशि मिलेगी।

कितने समय में होता है पैसा डबल

इस स्कीम में 115 महीने (9 साल, 7 महीने) के बाद पैसा डबल होने की गारंटी होती है। वर्तमान में इस स्कीम में 7.5 फीसदी का ब्याज मिल रहा है। इस ब्याज की गणना सालाना आधार पर होती है। इस स्कीम की खास बात है कि निवेशक मात्र 1000 रुपये से निवेश शुरू कर सकता है और निवेश की मैक्सिमम लिमिट नहीं है। इसक अलावा इस स्कीम के लिए आप कितने भी बैंक अकाउंट खुलवा सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Stock Market Holiday: आज नहीं होगी BSE-NSE पर शेयर की ट्रेडिंग, अब इस दिन खुलेगा बाजार

किसान‍ विकास पत्र स्‍कीम के बारे में

इस स्कीम की शुरुआत वर्ष 1988 में हुई थी। इस योजना का उद्देश्य किसानों के निवेश राशि को दोगुना करना था। शुरुआत में यह स्कीम केवल किसानों के लिए थी पर बाद में इसमें कोई भी निवेश कर सकते हैं। अब इस स्कीम में सिंगल के साथ ज्वाइंट अकाउंट ओपन किया जा सकता है। इसी के साथ 10 साल से ज्यादा आयु के बच्चे का भी अकाउंट ओपन किया जा सकता है।

बच्चे के अकाउंट ओपन करने के लिए अभिभावक को आधार कार्ड (Aadhaar Card), आयु प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, केवाईपी फॉर्म आदि जमा करना होता है। बच्चे के आधार कार्ड के साथ अभिभावक का आधार कार्ड भी जमा करना होता है।

अभी यह स्कीम केवल भारती नागरिक के लिए है। NRI स्कीम के पात्र नहीं है।

यह भी पढ़ें: Bank Holiday: Guru Nanak Jayanti पर इन शहरों में नहीं हैं बैंक की छुट्टी, चेक करें हॉलिडे लिस्ट