Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    POTD vs Bank FD: पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट में मिलता है बैंक एफडी से ज्यादा ब्याज, चेक करें लेटेस्ट रेट

    Updated: Mon, 15 Jul 2024 02:07 PM (IST)

    POTD vs Bank FD आज के समय में निवेश के लिए कई ऑप्शन मौजूद हैं। बैंक एफडी की तुलना में पोस्ट ऑफिस टर्म डिपॉजिट स्कीम (Post Office Term Deposit) में ज्यादा ब्याज मिलता है। इस स्कीम में गारंटी रिटर्न के साथ कोई जोखिम नहीं है। आज हम आपको बताएंगे कि बैंक एफडी की तुलना में पोस्ट ऑफिस टर्म डिपॉजिट स्कीम कितनी बेहतर है।

    Hero Image
    POTD vs Bank FD: इस स्कीम में मिलता है एफडी से ज्यादा ब्याज

    बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। वर्तमान में सेविंग करना बहुत अहम हैं। भविष्य की जरूरतों को पूरा करने के लिए लोग सेविंग के साथ निवेश भी करते हैं। वैसे तो निवेश के बहुत सारे विकल्प मौजूद हैं।

    कई निवेशक चाहते हैं कि वह सिक्योर इन्वेस्टमेंट करें। सिक्योर इन्वेस्टमेंट ऑप्शन में सबसे पहला ध्यान बैंक एफडी (Bank FD) और पोस्ट ऑफिस स्कीम (Post Office Scheme) पर आता है।

    अगर आप भी बैंक एफडी ऑप्शन को सेलेक्ट करने वाले हैं तो अभी रुकें। आपको बता दें कि पोस्ट ऑफिस की टर्म डिपॉजिट स्कीम में आपको बैंक एफडी की तुलना में ज्यादा ब्याज और गारंटी रिटर्न भी मिलेगा।

    पोस्ट ऑफिस टर्म डिपॉजिट

    पोस्ट ऑफिस टर्म डिपॉजिट स्कीम (Post Office Term Deposit) में कोई रिस्क नहीं है और इसमें गारंटी रिटर्न मिलता है। वर्तमान में पोस्ट ऑफिस टर्म डिपॉजिट में पांच साल के पीरियड के लिए 7.5 फीसदी का ब्याज (Post Office Term Deposit Interest Rate) मिल रहा है। इस स्कीम में सभी निवेशकों के लिए एक समान ब्याज दर है,यानी सीनियर सिटिजन को भी 7.5 फीसदी का ब्याज मिलता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्याज का भुगतान सालाना किया जाता है, लेकिन इंटरेस्ट कैलकुलेशन हर तिमाही होता है। आपको बता दें कि आप इस स्कीम को तय समय से पहले भी बंद करवा सकते हैं। हालांकि, तय समय से पहले ब्याज निकालने पर आपको कम ब्याज दर मिलेगा।

    इसे ऐसे समझिए कि पांच साल की स्कीम में आप 4 साल के बाद निकासी करते हैं तो आपको 4 फीसदी के हिसाब से ब्याज मिलेगा।

    • मैच्योरिटी पीरियड- 5 साल

    • ब्याज दर- 7.5 फीसदी

    बैंक एफडी

    बैंक एफडी की ब्याज दर हर बैंक की अलग होती है। इसके अलावा बैंक एफडी में सीनियर सिटिजन और सुपर सीनियर सिटिजन की दरें अलग होती है। देश के अधिकतर बड़े बैंक पांच साल में मैच्योर होने वाली एफडी पर 7 फीसदी का ब्याज ऑफर कर रही हैं।

    यह भी पढ़ें - ऑनलाइन खाना मंगवाना हो गया महंगा, Swiggy-Zomato ने बढ़ा दी प्लेटफॉर्म फीस; अब कितना देना होगा चार्ज?

    किस बैंक में कितनी है ब्याज दर

    बैंक एफडी आम जनता के लिए ब्याज दरें सीनियर सिटिजन के लिए ब्याज दरें
    स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 7% 7.50%
    एचडीएफसी बैंक 7% 7.50%
    आईसीआईसीआई बैंक 7% 7.50%
    PNB बैंक  6.50% 7.30%
    बैंक ऑफ इंडिया  6.50% 7%
    IDBI बैंक  6.50% 7%
    IDFC फर्स्ट 7% 7.50%
    बैंक ऑफ बड़ौदा  6.50% 7.15%
    इंडियन बैंक  6.25% 6.75%
    केनरा बैंक  6.70% 7.20%

    अगर आप बैंक एफडी करवाते हैं तो आपको सबसे पहले सभी बैंक की ब्याज दरों की तुलना करना चाहिए। इसके अलावा बैंक एफडी के नियम व शर्तों को भी ध्यान से पढ़ें। 

    यह भी पढ़ें- WPI Inflation Data: रिटेल के बाद थोक महंगाई दर में भी हुई वृद्धि, 3 फीसदी के पार पहुंची डब्ल्यूपीआई