Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2 या 4 साल नहीं बस 1 हफ्ते में ये 5 शेयर कराएंगे कमाई, इस 30 फीसदी गिरे स्टॉक में भी आया खरीदी का मौका!

    Updated: Mon, 08 Sep 2025 06:00 AM (IST)

    भारतीय शेयर बाजार में तेजी का रुख है निफ्टी 1.29% बढ़कर 24741 पर है। जीएसटी सुधारों और ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों से बाजार को सहारा मिल रहा है। विशेषज्ञों का कहना है कि बाजार में गिरावट पर खरीदारी (Best stocks to buy for 1 week) की रणनीति अपनानी चाहिए। रिलायंस इंडस्ट्रीज टीवीएस मोटर्स इरेडा और पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन जैसे शेयरों पर निवेशकों को ध्यान देना चाहिए।

    Hero Image
    भारतीय शेयर बाजार में लगातार पॉजिटिव रुख के बीच, निवेशकों आने वाले हफ्ते में इन पांच शेयरों पर नजर रखें।

    नई दिल्ली। भारतीय शेयर बाजारों में पिछले हफ्ते मजबूत रहा, निफ्टी 1.29% बढ़कर 24,741 के लेवल पर बंद हुआ। रुपया 0.02% की मामूली बढ़त के साथ डॉलर के मुकाबले 88.14 पर बंद हुआ। GST सुधारों (GST Rate Cut) और ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों ने बाजार को सपोर्ट दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये सप्ताह कैसा रहेगा इसके लिए दैनिक जागरण बिजनेस ने ग्लोबल रिसर्च फर्म के डायरेक्टर अनुज गुप्ता से बात की। उन्होंने बताया कि लोग बाजार की "गिरावट पर खरीदारी" की रणनीति अपनाएंगे। जिसकी वजह से सकारात्मक बना रहेगा।

    निफ्टी के लिए सपोर्ट 24,500 और 24,300 पर है, जबकि रेजिस्टेंस 24,950 और 25,100 के आसपास रहने की उम्मीद है। बैंक निफ्टी के लिए सपोर्ट 53,600 पर और रेजिस्टेंस 54,500 के लेवल पर है।

    वैश्विक बाजार से सकारात्मक संकेत, विशेष रूप से निर्यात और व्यापार शुल्कों को लेकर, भारतीय शेयरों को भी सपोर्ट मिलने की उम्मीद है।

    भारतीय शेयर बाजार में लगातार पॉजिटिव रुख के बीच, निवेशकों को आने वाले हफ्ते में इन पांच शेयरों पर नजर रखनी चाहिए।

    रिलायंस इंडस्ट्रीज

    रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Share Price) ने अपनी हालिया वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में गजब की घोषणाओं के बाद पिछले हफ्ते 1.31% की बढ़त के साथ सुधार के संकेत दिए हैं। इस शेयर में नए सिरे से खरीदारी की दिलचस्पी देखी जा रही है और इसके आगे भी तेजी से बढ़ने की उम्मीद है।

    प्रमुख टेक्निकल लेवल ₹1340 पर अच्छा सपोर्ट और ₹1420 पर रेजिस्टेंस का संकेत दे रहे हैं। निवेशक जोखिम प्रबंधन के लिए ₹1340 पर स्टॉप-लॉस बनाए रखते हुए ₹1420-₹1430 के टारगेट के आसपास में गिरावट पर खरीदारी करने पर विचार कर सकते हैं।

    TVS मोटर्स

    TVS मोटर्स (TVS Share Price) ने पिछले हफ्ते 6.10% की बढ़त के साथ ₹3476 पर बंद हुआ। GST सुधारों और अच्छा त्यौहारी माँग जैसे सकारात्मक कारकों से इस शेयर को और फायदा होने की संभावना है।

    ₹3400 पर स्टॉप-लॉस सेट करने के साथ, निवेशक ₹3600 के टारगेट के लिए थोड़े समय के लिए अपसाइड क्षमता पर विचार कर सकते हैं, क्योंकि दोपहिया वाहन सेगमेंट निवेशकों का ध्यान आकर्षित कर रहा है।

    IREDA शेयर प्राइस टारगेट

    इरेडा में हाल ही में 30% से ज़्यादा का सुधार हुआ था, पिछले हफ्ते 3.57% की बढ़त के साथ वापस लौटा। बढ़ते ट्रेडिंग वॉल्यूम के सहारे, यह शेयर अब शॉर्ट-कवरिंग के संकेत दिखा रहा है।

    यह उछाल थोड़े समय के लिए निवेश करने वाले ट्रेडर्स के लिए एंट्री पॉइंट हो सकता है। ₹137 के स्टॉप-लॉस के साथ, इरेडा ₹160 का संभावित अपसाइड टारगेट देता है, जो इसे रिकवरी की तलाश करने वालों के लिए एक आकर्षक विकल्प बनाता है।

    पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन

    ने भी मजबूती दिखाई और 3.67% की बढ़त के साथ ₹285.35 पर बंद हुआ। कंपनी ने हाल ही में उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में एक नई ट्रांसमिशन परियोजना हासिल की है, जिससे निवेशकों का रुझान बेहतर हुआ है।

    यह शेयर चार्ट पर तकनीकी सुधार दिखा रहा है, ₹274 पर सपोर्ट और ₹305 के संभावित टारगेट के साथ। यह इसे अल्पकालिक से मध्यम अवधि के लाभ के लिए एक अच्छा उम्मीदवार बनाता है।

    यह भी पढ़ें: Share Market में 8 सितंबर को ट्रेडिंग होगी या नहीं? कब है ईद-ए-मिलाद की छुट्टी

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)

    comedy show banner
    comedy show banner