ये हैं पिछले हफ्ते गर्दा उड़ाने वाले 5 Stocks, 5 दिन में दिया 70 फीसदी तक रिटर्न, निवेशकों की भरी जेब
पिछले हफ्ते शेयर बाजार गिरा मगर 5 शेयर जोरदार रिटर्न (High Return Shares) देने में कामयाब रहे। इन शेयरों में 4 माइक्रो कैप शेयर (Micro Cap Shares) रहे जबकि 1 स्मॉल कैप शेयर (Small Cap Share) रहा। इन शेयरों ने 70 फीसदी तक रिटर्न दिया जिससे निवेशकों की मौज हो गयी।

नई दिल्ली। पिछले हफ्ते शेयर बाजार (Stock Market Last Week) में गिरावट आई। बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 294.64 अंक या 0.36 प्रतिशत गिरकर 81463.09 पर और निफ्टी 50 (Nifty 50) 131.4 अंक या 0.52 प्रतिशत गिरकर 24837 पर बंद हुआ। हालाँकि, इस महीने अब तक सेंसेक्स और निफ्टी में 2.5 प्रतिशत की गिरावट आई है।
पिछले हफ्ते आई गिरावट के बावजूद 5 शेयर ऐसे रहे, जिन्होंने निवेशकों को 70 फीसदी रिटर्न (High Return Shares) दिया। आगे जानिए इन शेयरों की डिटेल।
ये भी पढ़ें - IPO News: अगले हफ्ते खुलेंगे 14 नए आईपीओ इश्यू, जानें सबसे ज्यादा GMP किसका, चेक करें सभी की डिटेल
क्रेओन फाइनेंशियल (Kreon Finnancial Share Price)
पिछले हफ्ते क्रेओन फाइनेंशियल का शेयर 19.93 रु से 33.96 रु पर पहुंच गया। इससे निवेशकों को 70.40 फीसदी रिटर्न मिला। शुक्रवार को इसका शेयर 10 फीसदी उछलकर 33.96 रु पर बंद हुआ। इस रेट पर कंपनी की मार्केट कैपिटल सिर्फ 68.67 करोड़ रु है।
हैम्प्स बायो (Hamps Bio Share Price)
हैम्प्स बायो का शेयर 40 रु से 64.61 रु पर पहुंच गया। इससे निवेशकों को 61.53 फीसदी रिटर्न मिला। शुक्रवार को इसका भी शेयर 10 फीसदी उछलकर 64.61 रु पर बंद हुआ। इस रेट पर कंपनी की मार्केट कैपिटल 28.14 करोड़ रु है।
रेस्टाइल सिरेमिक्स (Restile Ceramics Share Price)
रेस्टाइल सिरेमिक्स का शेयर 8.67 रु से 12.04 रु पर पहुंच गया। इससे निवेशकों को 38.87 फीसदी रिटर्न मिला। शुक्रवार को इसका शेयर 5 फीसदी लुढ़ककर 12.04 रु पर बंद हुआ। इस रेट पर कंपनी की मार्केट कैपिटल 118.33 करोड़ रु है।
सूर्यो फूड्स (Suryo Foods Share Price)
सूर्यो फूड्स का शेयर 16 रु से 21.96 रु पर पहुंच गया। इस शेयर ने 37.25 फीसदी रिटर्न दिया। अंतिम कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को इसका शेयर 4.08 फीसदी उछलकर 21.96 रु पर बंद हुआ। इस रेट पर कंपनी की मार्केट कैपिटल 8.70 करोड़ रु है।
वासु भगनानी (Vashu Bhagnani Share Price)
बीते हफ्ते वासु भगनानी का शेयर 95.51 रु से 127.69 रु पर पहुंच गया। इस शेयर ने 33.69 फीसदी रिटर्न दिया। अंतिम कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को इसका शेयर 5 फीसदी उछलकर 127.69 रु पर बंद हुआ। इस रेट पर कंपनी की मार्केट कैपिटल 708 करोड़ रु है।
यहां जिन कंपनियों के रिटर्न की जानकारी दी गयी है, उनमें वासु भगनानी को छोड़कर बाकी सभी माइक्रो कैप कंपनियां हैं। वासु भगनानी भी एक स्मॉल कैप कंपनी है। स्मॉल और माइक्रो कंपनियों के शेयर में जोखिम भी अधिक होता है। इसलिए संभलकर निवेश करें।
"शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।