Adani Enterprises का Q1 प्रॉफिट 45% लुढ़का, पर Ambuja Cements ने हासिल की 24% की ग्रोथ, शेयरों पर क्या पड़ा असर?
गुरुवार को अंबुजा सीमेंट्स (Ambuja Cements) और अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) ने तिमाही नतीजे जारी किए। ये दोनों ही अदाणी ग्रुप की कंपनियां हैं। इनमें अंबुजा सीमेंट्स का प्रॉफिट बढ़ा जबकि अदाणी एंटरप्राइजेज के प्रॉफिट में कमी आई। हालांकि शेयर दोनों ही कंपनियों के गिरे। पर अंबुजा सीमेंट्स ने अप्रैल-जून में अपना सर्वाधिक तिमाही रेवेन्यू हासिल किया।

नई दिल्ली। आज गुरुवार को अदाणी ग्रुप (Adani Group) की दो कंपनियों के Q1 रिजल्ट आए। इनमें अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) और अंबुजा सीमेंट्स (Ambuja Cements Q1 Results) शामिल हैं। इनमें से अदाणी एंटरप्राइजेज के नतीजे कमजोर रहे, जबकि अंबुजा सीमेंट के प्रॉफिट में अच्छी बढ़ोतरी दर्ज की गयी। हालांकि गिरावट दोनों ही कंपनियों के शेयरों में आई है।
पहले बात करें अदाणी एंटरप्राइजेज की, तो इसका प्रॉफिट अप्रैल-जून तिमाही में 45% की वार्षिक गिरावट (YoY) के साथ 976.48 करोड़ रुपये रह गया, जबकि पिछले वर्ष इसी तिमाही कंपनी का प्रॉफिट यह 1,772.26 करोड़ रुपये रहा था।
ये भी पढ़ें - Mukesh Ambani के पास है भारत का सबसे महंगा प्राइवेट जेट, हवा में 'उड़ते महल' से नहीं कम !
रेवेन्यू में भी आई गिरावट
अदाणी एंटरप्राइजेज के रेवेन्यू में भी गिरावट आई, जो कि वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में सालाना आधार पर 13.7% घटकर 21,961.20 करोड़ रुपये रह गया। इसका रेवेन्यू वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में 25,472.40 करोड़ रुपये रहा था।
कंपनी ने नतीजों पर कहा कि इस तिमाही में इंटीग्रेटेड रिसॉर्स मैनेजमेंट (आईआरएम) और कमर्शियल माइनिंग सेगमेंट्स में कम ट्रेड वॉल्यूम और इंडेक्स प्राइस में अत्यधिक अस्थिरता के चलते इसका फाइनेंशियल परफॉर्मेंस प्रभावित हुआ।
नतीजे में हुआ ये कि आज अदाणी एंटरप्राइजेज का शेयर 4 फीसदी टूट गया। करीब सवा 3 बजे BSE पर इसका शेयर 100.55 रु या 3.97 फीसदी की गिरावट के साथ 2,431.55 रु पर आ गया है।
प्रॉफिट बढ़ने के बावजूद अंबुजा सीमेंट्स का शेयर गिरा
अंबुजा सीमेंट्स का प्रॉफिट Q1 FY26 की पहली तिमाही में ₹788 करोड़ रहा, जो पिछले वर्ष की इसी तिमाही में रहे ₹640 करोड़ से करीब 24% की ग्रोथ है। मगर आज इसके शेयर में भी कमजोरी है। करीब सवा 3 बजे कंपनी का शेयर BSE पर 22.65 रु या 3.66 फीसदी गिरकर 595.65 रु पर है।
सबसे अधिक तिमाही रेवेन्यू
अंबुजा सीमेंट्स का रेवेन्यू अप्रैल-जून तिमाही में 23.5% बढ़कर ₹10,244 करोड़ हो गया, जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में यह ₹8,292 करोड़ था। अंबुजा सीमेंट ने कहा कि यह इसका अब तक का सबसे अधिक तिमाही रेवेन्यू रहा, जिसे अधिक ट्रेड वॉल्यूम और ट्रेड सेल्स के प्रतिशत के रूप में प्रीमियम उत्पादों की ज्यादा हिस्सेदारी से सहारा मिला।
"शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
(डिस्क्लेमर : यहां शेयरों पर दी गयी जानकारी निवेश की सलाह नहीं है। जागरण बिजनेस निवेश की कोई सलाह नहीं दे रहा है। ध्यान रहे कि स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।