459% बढ़ा अदाणी की सीमेंट कंपनी का मुनाफा; सुबह मची शेयर खरीदने की होड़, दोपहर बाद पलट गई बाज़ी!
Orient Cement share price today कंपनी ने वित्त-वर्ष 2026 की पहली तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। जिसमें कंपनी को 459% फीसदी का बंपर मुनाफा हुआ। कंपनी का नेट प्रॉफिट बढ़कर 205 करोड़ रुपए हो गया। इसबीच निवेशकों में Orient Cement के शेयर खरीदने की होड़ मच गई। हालांकि बाजार बंद होते-होते इसमें 2.79 फीसदी की गिरावट आ गई। स्टॉक लुढ़ककर 245 रुपए के आसपास करोबार करने लगा।

नई दिल्ली | Orient Cement share price : अदाणी ग्रुप की सीमेंट कंपनी (Orient Cement) का शेयर पिछले एक साल में 27% से ज्यादा का नुकसान करा चुका है। लेकिन सोमवार, 28 जुलाई को मार्केट खुलते ही इसमें तेजी देखी गई। NSE पर शेयर 259.90 रुपए के साथ ओपन हुआ और कुछ ही देर में 265 रुपए तक पहुंच गया। हालांकि, कारोबारी सत्र में दोपहर के बाद इसमें बड़ी गिरावट दर्ज हुई।
दरअसल, कंपनी ने वित्त-वर्ष 2026 की पहली तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। जिसमें कंपनी को 459% फीसदी का बंपर मुनाफा हुआ। कंपनी का नेट प्रॉफिट बढ़कर 205 करोड़ रुपए हो गया। कंपनी के बेहतरीन प्रदर्शन के नतीजों के बीच निवेशकों में Orient Cement के शेयर खरीदने की होड़ मच गई। हालांकि, बाजार बंद होते-होते इसमें 2.79 फीसदी की गिरावट आ गई और स्टॉक लुढ़ककर 245 रुपए के आसपास करोबार करने लगा।
Orient Cement Q1 Result : कितना बढ़ा कंपनी का मुनाफा?
अदाणी ग्रुप की कंपनी Orient Cement का मार्केट कैप 5,109 करोड़ रुपए है। नेट प्रॉफिट 459 फीसदी बढ़कर 205 करोड़ रुपए हो गया, जो पिछले साल समान तिमाही में 36.7 करोड़ रुपए था। Q1 के नतीजों के मुताबिक, कंपनी की सेल साल-दर साल (YoY) 24 फीसदी बढ़कर 866.47 करोड़ रुपए हो गई, जो पिछले साल समान तिमाही में 696.26 करोड़ रुपए थी। वहीं इस तिमाही के दौरान कंपनी का कुल खर्च 12.4 फीसदी बढ़कर 724.28 करोड़ रुपए हो गया।
यह भी पढ़ें- रॉकेट बना सरकार को बिजली बेचने वाली कंपनी का शेयर, 8% उछला; Q1 में 10,000% प्रॉफिट होने के बाद आई तूफानी तेजी!
कैसा है स्टॉक्स का प्रदर्शन?
Orient Cement share price today : ओरिएंट सीमेंट का शेयर पिछले 6 महीने में 24% और एक साल में 27% से ज्यादा का नुकसान करा चुका है। हालांकि, पांच साल में इसने 284% और अब तक कुल 333% से ज्यादा का प्रॉफिट दे चुका है। बता दें कि अदाणी ग्रुप की अंबुजा सीमेंट (Ambuja Cement) ने 8,100 करोड़ रुपए की इक्विटी के ओरिएंट सीमेंट (Orient Cement) के अधिग्रहण करने की घोषणा की है। जिसमें ओरिएंट सीमेंट की 46.6 फीसदी हिस्सेदारी शामिल है।
"शेयर मार्केट से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।