Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अदाणी की इस कंपनी के शेयरों में आएगी तूफानी तेजी, मॉर्गन स्टेनली ने बढ़ाया टारगेट प्राइस; देखकर आ जाएगा लालच!

    Updated: Thu, 06 Nov 2025 07:04 PM (IST)

    अमेरिकी ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टेनली ने अदाणी पावर के शेयरों (Adani Power Shares) को 'बाय' रेटिंग देते हुए टारगेट प्राइस बढ़ा दिया है। फर्म ने कंपनी के शेयरों का टारगेट प्राइस ₹163.60 से बढ़ाकर ₹185 कर दिया है। ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि FY25-FY33 के बीच अदाणी पावर का EBITDA सालाना 20% बढ़ सकता है। 

    Hero Image

    अदाणी की इस कंपनी के शेयरों में आएगी तूफानी तेजी, मॉर्गन स्टेनली ने बढ़ाया टारगेट प्राइस; देखकर आ जाएगा लालच!

    नई दिल्ली। Adani Power Shares: शेयर बाजार में पावर सेक्टर की कंपनियों पर ब्रोकरेज फर्म फिदा हैं। आने वाले समय में पावर सेक्टर की डिमांड बढ़ने वाली है। इस सेक्टर में कई बड़े दिग्गज हैं। टाटा से लेकर अदाणी तक। इनकीं कंपनियां एक से एक प्रोजेक्ट पर काम कर रही है। अमेरिकी ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टेनली ने Adani Power को लेकर एक रिपोर्ट जारी की है। फर्म ने कंपनी के शेयरों को बॉय की रेटिंग देते हुए इसका टारगेट प्राइस बढ़ा दिया है। आज यानी 6 नवंबर को अदाणी पावर का शेयर NSE पर -3.31 % गिरकर 153.15 पर बंद हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मॉर्गन स्टेनली द्वारा अदाणी पावर के शेयर का प्राइस टारगेट ₹163.60 से बढ़ाकर ₹185  करने कर दिया है। इंटरनेशनल ब्रोकरेज हाउस के अनुसार, बेहतर कमाई की संभावना, तेज़ PPA कन्वर्जन, और अनुशासित कैपिटल एग्जीक्यूशन अपग्रेड के मुख्य कारण हैं।

    मॉर्गन स्टेनली ने क्यों बढ़ाया Adani Power का टारगेट प्राइस

    ब्रोकरेज ने अपना ओवरवेट रुख बनाए रखा है और टारगेट प्राइस का मतलब है कि मौजूदा लेवल से इसमें लगभग 17% की बढ़ोतरी हो सकती है। इंटरनेशनल ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि FY25-FY33 के बीच अदाणी पावर का EBITDA सालाना 20% बढ़ सकता है, जिसमें ज्यादा प्लांट यूटिलाइजेशन और कॉन्ट्रैक्टेड प्रोजेक्ट्स के मजबूत मिक्स का योगदान होगा।

    मॉर्गन स्टेनली ने अपनी रिपोर्ट में कहा, "कोयला भारत की एनर्जी सिक्योरिटी का एक मुख्य ड्राइवर बना रहना चाहिए और शाम की पीक डिमांड को पूरा करने में मदद करनी चाहिए। अडाणी पावर भारत की सबसे बड़ी इंडिपेंडेंट पावर प्रोड्यूसर (IPP) और दूसरी सबसे बड़ी थर्मल डेवलपर (NTPC के बाद) है, जिसकी कोयला कैपेसिटी और जेनरेशन दोनों में 8 परसेंट मार्केट शेयर है। हमें उम्मीद है कि अडानी पावर थर्मल कैपेसिटी एडिशन से सबसे ज्यादा फायदा उठाने वालों में से एक होगी, और FY32 तक इसका मार्केट शेयर 41.9GW पोर्टफोलियो (FY25 के मुकाबले 2.5 गुना) के साथ 15 परसेंट तक पहुंच जाएगा। कंपनी ने ज्यादातर रेगुलेटरी मुद्दों का भी अनुकूल समाधान देखा है।"

    कैसे रहे Adani Power के तिमाही नतीजे

    सितंबर 2025 को खत्म हुई Q2 के लिए, अडाणी पावर ने नेट प्रॉफिट में 13.5 परसेंट की बढ़ोतरी दर्ज की, जो पिछले साल इसी तिमाही में ₹240.94 करोड़ के मुकाबले ₹273.49 करोड़ रहा। ऑपरेशंस से रेवेन्यू साल-दर-साल (YoY) 9.5 परसेंट बढ़कर ₹1,026.43 करोड़ से ₹1,124.27 करोड़ हो गया।

    यह भी पढ़ें-  'F&O ट्रेडिंग पर रोक नहीं लगा सकते', फ्यूचर्स और ऑप्शंस पर बोलीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण; कह दी बड़ी बात

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें