Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Stock Split : Adani Power करेगी शेयर के टुकड़े ! 1 अगस्त की मीटिंग में होगा बड़ा फैसला, बहुत सस्ता हो जाएगा स्टॉक

    Updated: Tue, 29 Jul 2025 03:42 PM (IST)

    Adani Power Share Split News अदाणी पावर स्टॉक स्प्लिट (Adani Power Stock Split) करेगी। कंपनी का बोर्ड 1 अगस्त को बैठक करेगा जिसमें तिमाही नतीजों (Adani Power Q1 Results) के साथ ही स्टॉक स्प्लिट पर फैसला लिया जाएगा। उसके बाद शेयरधारकों और अन्य जरूरी रेगुलेटरी मंजूरी भी ली जाएगी। किस रेशियो में स्टॉक स्प्लिट होगा ये 1 अगस्त की बैठक में ही तय हो सकता है।

    Hero Image
    अदाणी पावर करेगी स्टॉक स्प्लिट, 1 अगस्त को अहम बैठक

    नई दिल्ली। अदाणी पावर के शेयर (Adani Share Price Today) में 29 जुलाई को करीब 4% की तेजी आई। दरअसल अदाणी ग्रुप की इस कंपनी ने कहा कि इसका बोर्ड 1 अगस्त को स्टॉक स्प्लिट (Adani Power Share Split News) पर विचार करेगा। इसके बाद अदाणी पावर का शेयर BSE पर करीब 3 बजे 21.50 रु या 3.77 फीसदी की मजबूती के साथ 592.10 रु पर चल रहा है। आज इसका शेयर सुबह एक दम फ्लैट 570.60 रु के पिछले क्लोजिंग रेट ही खुला था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये भी पढ़ें - एक और अमेरिकी कंपनी चलाएगा भारतवंशी, P&G ने शैलेश जेजुरिकर को बनाया CEO, 1989 में इस पद से की थी शुरुआत

    रिजल्ट के साथ स्टॉक स्प्लिट का होगा ऐलान

    अदाणी पावर के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक 1 अगस्त को होने जा रही है। उस बैठक में अप्रैल-जून तिमाही के नतीजों (Adani Power Q1 Results) का ऐलान किया जाएगा। उसी बैठक में शेयर कैपिटल में बदलाव के लिए स्टॉक स्प्लिट/सब डिविजन (Adani Power Stock Split) के प्रस्ताव पर भी विचार किया जाएगा।

    कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को दी सूचना में कहा है कि स्टॉक स्प्लिट के लिए कंपनी के शेयरधारकों की मंजूरी ली जाएगी और लागू नियम के तहत किसी भी आवश्यक विनियामक/रेगुलेटरी मंजूरी भी ली जाएगी।

    सस्ता हो जाएगा शेयर

    बता दें कि जब भी कोई कंपनी स्टॉक स्प्लिट करती है तो उस कंपनी के शेयर का मार्केट रेट उसी अनुपात में घट जाता है, जिस अनुपात में वो स्टॉक स्प्लिट करती है। जैसे कि अगर कोई कंपनी 1:1 के रेशियो में स्टॉक स्प्लिट करे और उसके शेयर का रेट 100 रु है तो स्टॉक स्प्लिट के बाद हर शेयर के दो (1:1 यानी 1+1 = 2) शेयर हो जाएंगे और शेयर की कीमत 100 रु से इसी हिसाब से बंटकर 50 रु रह जाएगी।

    अब जब अदाणी पावर स्टॉक स्प्लिट करेगी तो इसका भी शेयर सस्ता होगा। हालांकि किस अनुपात में स्टॉक स्प्लिट होगा, ये 1 अगस्त को ही घोषित होगा।

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर : यहां स्टॉक स्प्लिट पर दी गयी जानकारी निवेश की सलाह नहीं है। जागरण बिजनेस निवेश की कोई सलाह नहीं दे रहा है। ध्यान रहे कि स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)