IPO News: छोटा पैकेट बड़ा धमाका निकला ये आईपीओ, निवेशकों को मिला 90% तक मुनाफा
IPO News आज बीएसई में एक ऐसे एसएमई आईपीओ की एंट्री हुई है जिसने लिस्टिंग पर 90 फीसदी का मुनाफा दिया है। हम बात कर रहे हैं Airfloa Rail Technology IPO की। इसका जीएमपी (IPO GMP) भी ग्रे मार्केट में 125 फीसदी चल रहा था। आइए जानते हैं कि इस आईपीओ से निवेशकों को कितना मुनाफा मिला है?

नई दिल्ली। बीएसई में आज लिस्टिंग के समय Airfloa Rail Technology IPO धमाल मचा दिया है। ये आईपीओ 90 फीसदी के मुनाफे पर लिस्ट हुआ है। इसकी लिस्टिंग से निवेशकों को 126 रुपये प्रति शेयर का मुनाफा हुआ है। इसका इश्यू प्राइस 140 रुपये प्रति शेयर था, वहीं ये 266 रुपये पर लिस्ट हुआ है।
अब तक करते हैं कि लिस्टिंग से निवेशकों को कुल मुनाफा कितना हुआ है?
Airfloa Rail Technology IPO कितना दिया मुनाफा?
Airfloa Rail Technology IPO की लिस्टिंग 126 रुपये के मुनाफे पर हुई है। इसका लॉट साइज 1000 शेयर्स का है। इसका मतलब है कि इस आईपीओ को खरीदने से निवेशकों को 126000 रुपये का मुनाफा हुआ है। वहीं निवेशकों ने इस आईपीओ को खरीदने के लिए 1,40,000 रुपये निवेश किए होंगे।
Airfloa Rail Technology का Share Price कितना है?
ये बीएसई का एसएमई आईपीओ था, इसलिए ये बीएसई (बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज) पर लिस्ट हुआ है। सुबह 10.30 बजे के आसपास इसके एक शेयर की कीमत बीएसई पर 279 रुपये चल रही है। ये लिस्टिंग प्राइस से लगभग 13 रुपये ज्यादा चल रहा है।
क्या होता है SME IPO?
कंपनी मुख्य तौर पर तो तरह के आईपीओ के जरिए प्राइमरी मार्केट में एंट्री लेती है। एसएमई आईपीओ के जरिए ज्यादातर छोटी कंपनियां एंट्री लेती है। कंपनी कितनी छोटी या बड़ी है, ये मार्केट कैप देखकर तय किया जाता है। एसएमई आईपीओ में जोखिम ज्यादा होता है। इसलिए इसमें निवेश रकम भी ज्यादा रखी जाती है।
वहीं मैनबोर्ड आईपीओ ज्यादा सुरक्षित माना जाता है। इसमें अधिकतम 15 हजार रुपये तक निवेश किए जा सकते हैं।
(डिस्क्लेमर: यहां IPO पर दी गयी जानकारी निवेश की सलाह नहीं है। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। शेयर बाजार में जोखिम हो सकता है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
"आप अपने आईपीओ से जुड़े सवाल हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।