Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनिल अंबानी की इस कंपनी के शेयरों पर भारी संकट, निवेशकों की 99% पूंजी साफ, 700 से टूटकर एक रुपये पर पहुंचा भाव

    Updated: Thu, 11 Sep 2025 03:12 PM (IST)

    अनिल धीरूभाई अंबानी ग्रुप की कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशन के शेयरों में लगातार गिरावट हावी है। ताजा गिरावट सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से कारण बताओ नोटिस मिला है जिसमें उसके लोन अकाउंट्स को फ्रॉड के रूप में वर्गीकृत करने और आरबीआई को इसकी रिपोर्ट देने का प्रस्ताव है। कंपनी के शेयर टूटकर 1.34 रुपये पर पहुंच गए हैं।

    Hero Image
    फ्रॉड के मामले में बैंक से नोटिस मिलने के बाद रिलायंस कम्युनिकेशन के शेयर गिरे।

    नई दिल्ली। अनिल अंबानी (Anil Ambani Companies Shares) और उनकी कंपनी के शेयर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं, इसलिए कभी इनमें भारी गिरावट तो कभी जबरदस्त तेजी देखने को मिलती है। अनिल धीरूभाई अंबानी ग्रुप की कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशन (Reliance Communication Shares) के शेयरों में गिरावट का सिलसिला जारी है और 11 सितंबर को कंपनी के शेयर 1.34 रुपये पहुंच गए। रिलायंस कम्युनिकेशंस (Rcom) के शेयर बीएसई पर 2.2% गिरकर 1.33 रुपये पर आ गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह गिरावट उस खबर के बाद आई जब कंपनी ने बताया कि उसे सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से कारण बताओ नोटिस मिला है, जिसमें उसके लोन अकाउंट्स को फ्रॉड के रूप में वर्गीकृत करने और आरबीआई को इसकी रिपोर्ट देने का प्रस्ताव है।

    नोटिस पर कंपनी ने क्या कहा?

    रिलायंस कम्युनिकेशन ने एक्सचेंज को दी फाइलिंग में कहा कि यह नोटिस 2 सितंबर को जारी किया गया था और 9 सितंबर को मिला। बैंक का यह कदम कुल 400 करोड़ रुपये के उधार खातों से संबंधित है, जिसमें 280 करोड़ रुपये का टर्म लोन और 20 करोड़ रुपये का सह-देनदार टर्म लोन शामिल है।

    इससे पहले 10 सितंबर को रिलायंस कम्युनिकेशन के शेयर साढ़े 5 फीसदी से ज्यादा गिर गए थे। क्योंकि, सरकारी जांच एजेंसी, प्रवर्तन निदेशालय ने कथित 2,929 करोड़ रुपये के बैंक धोखाधड़ी के सिलसिले में अनिल अंबानी, रिलायंस कम्युनिकेशंस और अन्य के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का एक नया केस दर्ज किया था।

    2008 में 800 रुपये था एक शेयर का भाव

    बता दें कि रिलायंस कम्युनिकेशंस लिमिटेड, नवी मुंबई, भारत में स्थित एक दूरसंचार कंपनी है। हालांकि, इस कंपनी ने ऑपरेशन बंद कर दिया है और 2019 से कॉर्पोरेट दिवाला समाधान प्रक्रिया से गुज़र रही है। इस कंपनी के शेयर की कीमत जनवरी 2008 में 700 रुपये के ऊपर थी और अब भाव एक रुपये तक पहुंच गया है यानी निवेशकों की 99 फीसदी पूंजी साफ हो चुकी है।

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)