Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनिल अंबानी की कंपनी के शेयरों में तेजी की हैट्रिक, लगातार तीसरे दिन लगा अपर सर्किट, भागा ₹50 वाला ये शेयर

    Updated: Thu, 21 Aug 2025 12:07 PM (IST)

    रिलायंस पावर और रिलायंस इन्फ्रा के शेयरों में लगातार तीसरे दिन अपर सर्किट लगा है। इन अनिल अंबानी की इन दोनों कंपनियों के लिए अच्छी खबरें आ रही हैं जिसके चलते शेयरों पर इसका असर देखने को मिल रहा है। इससे पहले रिलायंस इन्फ्रा और रिलायंस पावर के शेयरों में जुलाई में काफी बड़ी गिरावट देखने को मिली थी।

    Hero Image
    रिलायंस पावर और रिलायंस इन्फ्रा के शेयरों में तेजी जारी है।

    नई दिल्ली। अनिल धीरू भाई अंबानी ग्रुप (Anil Ambani Group Companies) के शेयरों में फिर से तगड़ी तेजी देखने को मिल रही है। 21 अगस्त को रिलायंस इन्फ्रा (Reliance Infra Share Price) और रिलायंस पावर (Reliance Power Share Price) के शेयर 5 फीसदी से ज्यादा चढ़ गए हैं। खास बात है कि यह लगातार तीसरा दिन है जब इन शेयरों में अपर सर्किट लगा है। दरअसल, बुधवार को अनिल अंबानी के लिए दो राहत भरी खबरें आईं, जिसके बाद शेयरों पर आज इसका असर देखने को मिल रहा है। रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर को सरकारी कंपनी NHPC से एक नया ऑर्डर मिला है। वहीं, रिलायंस पावर ने भूटान की एक सरकारी कंपनी से नया ज्वाइंट वेंचर करने का ऐलान किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिलायंस पावर के शेयरों में 5 फीसदी का अपर सर्किट लग गया और 50.09 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। वहीं, रिलायंस इन्फ्रा के शेयर भी साढ़े 4 फीसदी की तेजी के साथ 302 रुपये के लेवल पर कारोबार कर रहे हैं। 

    पिछले 3 सत्रों से शेयरों में तेजी

    अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस इन्फ्रा और रिलायंस पावर दोनों में पिछले 3 कारोबारी सत्रों से 5-5 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है। इससे पहले अनिल अंबानी की इन दोनों कंपनियों के शेयरों में जुलाई में भारी गिरावट देखने को मिली थी, खासकर जब सरकारी जांच एजेंसी ने 17000 करोड़ के लोन फ्रॉड के मामले में अनिल अंबानी की सहयोगी कंपनियों के ठिकानों पर छापेमारी की थी। इस मामले में ईडी ने अनिल अंबानी का बयान भी दर्ज किया था।

    ये भी पढ़ें- सरकार के एक बिल से बुरी तरह गिरा झुनझुनवाला फैमिली का ये पसंदीदा शेयर, धंधा चौपट होने का डर, सदमे में निवेशक

    रिटर्न के मामले में अनिल अंबानी ग्रुप की इन कंपनियों के शेयरों में निवेशकों की मौज कराई है। रिलायंस इन्फ्रा के शेयर पिछले 5 सालों में 800 फीसदी से ज्यादा चढ़ गए हैं। वहीं, रिलायंस पावर के स्टॉक 1200 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दे चुके हैं।

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)