Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनिल अंबानी की Rpower-Rinfra में दूसरे दिन भी अपर सर्किट, निवेशकों ने ली राहत की सांस ! ED के एक्शन से हुआ था बुरा हाल

    Updated: Wed, 20 Aug 2025 11:19 AM (IST)

    अनिल अंबानी की कंपनियों के शेयरों में आई तेजी के पीछे कई कारण हैं। ED की छापेमारी और लोन फ्रॉड केस के बाद रिलायंस पावर (Reliance Power Share Price) और रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर (Reliance Infrastructure Share Price) के शेयरों में गिरावट आई थी। लेकिन हाल ही में रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर ने अरावली पावर कंपनी के खिलाफ मुकदमा जीता और रिलायंस पावर ने भूटान की कंपनी के साथ जॉइंट वेंचर बनाया।

    Hero Image
    रिलायंस पावर और रिलायंस इंफ्रा में फिर लगा अपर सर्किट

    नई दिल्ली। हाल ही में अनिल अंबानी काफी चर्चा में रहे थे, क्योंकि ED ने उनके 35 ठिकानों पर पहले छापेमारी की और फिर 17000 करोड़ रु के लोन फ्रॉड केस में उनसे पूछताछ की। इस सबका अनिल अंबानी की कंपनियों के शेयरों पर काफी बुरा असर पड़ा था। रिलायंस पावर (Reliance Power Share Price) और रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर (Reliance Infrastructure Share Price) के शेयर में भारी गिरावट आई और लगातार कई दिन लोअर सर्किट लगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पर कल इन दोनों ही कंपनियों के लिए पॉजिटिव खबरें आईं, जिससे दोनों के शेयर में मंगलवार के बाद आज बुधवार को भी 5-5 फीसदी अपर सर्किट लग गया है।

    RPower-RInfra में शानदारी तेजी

    BSE पर बुधवार को रिलायंस पावर का शेयर 2.27 रु या 5 फीसदी की तेजी के साथ 47.70 रु पर पहुंच गया है, जबकि रिलायंस इंफ्रा का शेयर 13.75 रु या 5 फीसदी उछलकर 289.25 रु पर पहुंच गया है।

    बता दें कि रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर ने साल 2018 में एक कॉन्ट्रैक्ट को गलत तरीके से खत्म करने के विवाद में अरावली पावर कंपनी (Aravali Power Company) के खिलाफ 526 करोड़ रुपये का मुकदमा (Arbitration Award) जीत लिया है।

    ये भी पढ़ें - बस 5 साल और फिर Green Hydrogen का बहुत बड़ा खिलाड़ी बन जाएगा भारत ! दुनिया भर की इतनी जरूरत करेगा पूरी


    एक को मिला ऑर्डर, तो एक बनाया जॉइंट वेंचर

    गौरतलब है कि रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर को एनएचपीसी (NHPC) ने एक नया ऑर्डर दिया है, जो कि 390 मेगावाट सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट और 780 मेगावाट-घंटे (MWh) की बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम के लिए है। ये ऑर्डर करीब 4000 करोड़ रु का है।

    वहीं रिलायंस पावर ने भूटान की सरकारी कंपनी ग्रीन डिजिटल प्राइवेट लिमिटेड के साथ एक नया जॉइंट वेंचर बनाया है, जिसका नाम जीडीएल-रिलायंस सोलर प्राइवेट लिमिटेड (जीआरएसपीएल) है। इस यूनिट का गठन 24 जुलाई 2025 को हुआ था।

    इन पॉजिटिव खबरों से दोनों कंपनियों के शेयरों को सहारा मिल रहा है।

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों पर दी गयी जानकारी निवेश की राय नहीं है। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है, इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)