IPO News: इस आईपीओ ने लिस्टिंग से किया निवेशकों को खुश, पैसों की कर दी बारिश
मेनबोर्ड और जीएमपी (IPO GMP) के चलते इस आईपीओ में निवेशकों की नजर बनी हुई थी। ये आज प्राइमरी मार्केट से शेयर बाजार में एंट्री ले चुका है। लिस्टिंग से पहले ग्रे मार्केट में आज इसका प्रीमियम 177 रुपये चल रहा है। आइए जानते हैं कि प्रीमियम के अनुसार ये कितना ज्यादा और कम पर लिस्ट (Anthem Bioscience Share Price) हुआ है।

नई दिल्ली। शेयर बाजार के बीएसई और एनएसई में Anthem Bioscience IPO की एंट्री हुई है। मेनबोर्ड और जीएमपी को देखते हुए निवेशकों को इससे काफी उम्मीदें थी। इसका सब्सक्रिप्शन खरीदने के लिए कुल 2,81,45,24,128 लोगों ने आवेदन किया है। इसमें 12,38,47,828 रिटेल निवेशक थे।
आइए जानते हैं कि इस आईपीओ की लिस्टिंग से रिटेल निवेशकों को कितना मुनाफा हुआ है।
कितने पर हुआ लिस्ट?
इस आईपीओ का इश्यू प्राइस 570 रुपये था। ये 723 पर लिस्ट हुआ है। ये 153 रुपये ज्यादा पर लिस्ट हुआ है। इससे निवेशकों को 26.85 फीसदी का फायदा हुआ है। आइए अब जानते हैं कि निवेशकों को कुल कितना फायदा मिला।
Anthem Biosciences IPO डिटेल्स
- प्राइस बैंड- 540 रुपये से 570 रुपये
- लॉट साइज- 26 इक्विटी शेयर्स
- न्यूनतम निवेश- 14,820 रुपये
इस आईपीओ का प्राइस बैंड (Anthem Biosciences IPO Price Band) 540 रुपये से 570 रुपये है। इसका लॉट साइज (Anthem Biosciences IPO Lot Size) 26 शेयर्स का होने वाला है। इसका मतलब है कि इसका शेयर खरीदने के लिए एक लॉट यानी 26 शेयर्स लेने होंगे। इसके लिए कम से कम 14,820 रुपये निवेश करने होंगे।
किन-किन निवेशकों ने लगाया पैसा?
अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी, गवर्नमेंट पेंशन फंड ग्लोबल, ईस्टस्प्रिंग इन्वेस्टमेंट्स, अमुंडी फंड्स, ऑप्टिमिक्स होलसेल ग्लोबल इमर्जिंग मार्केट्स शेयर ट्रस्ट, पाइनब्रिज ग्लोबल फंड्स और सोसाइटी जेनरल जैसे बड़े निवेशकों ने एंकर बुक के जरिए से फार्मा इस कंपनी के शेयर खरीदे हैं।
" आप अपने आईपीओ से जुड़े सवाल हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
(डिस्क्लेमर: यहां IPO पर दी गयी जानकारी निवेश की सलाह नहीं है। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। शेयर बाजार में जोखिम हो सकता है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।