Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AU Small finance bank, Titan Share में अभी और कितनी तेजी बाकी! जानें मोतीलाल ओसवाल का टारगेट

    Updated: Fri, 08 Aug 2025 10:41 AM (IST)

    मोतीलाल ओसवाल ने AU स्मॉल फाइनेंस बैंक (AU Small Finance Share Price Target) और टाइटन (Titan Share Price Target) के शेयरों पर पॉजिटिव रुख दिखाया है। टाइटन के शेयर पर 4150 रुपये का टारगेट प्राइस दिया गया है जिससे निवेशकों को प्रति शेयर 734 रुपये तक का मुनाफा हो सकता है।

    Hero Image
    AU स्मॉल फाइनेंस बैंक और टाइटन पर ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने खरीदें रेटिंग दी है।

    नई दिल्ली। AU स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयरों (AU Small Finance Share Price) और टाइटन लिमिटेड (Tiatan Share Price) पर ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal oswal Target)  ने सकारात्मक रुख रखते हुए खरीदें (Motilal oswal Buy Rating) की रेटिंग रखी है। रिपोर्ट के अनुसार दोनों शेयरों में मौजूदा स्तर से अच्छी बढ़त की संभावना है और निवेशक प्रति शेयर 734 रुपये तक का प्रॉफिट कमा सकते हैं। तो चलिए Tiatan Share Price,  AU Small Finance Share Price Target के बारे में जानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टाइटन शेयर प्राइस टारगेट

    टाइटन शेयर प्राइस अभी (CMP): ₹3,416

    टारगेट प्राइस: ₹4,150

    कितनी हो सकती है तेजी: 21%

    रेटिंग: Buy 

    टाइटन शेयर प्राइस अभी 3,416 रुपये है। यहां से मोतीलाल ओसवाल ने इस पर 4,150 रुपये टारगेट दिया है। यह निवेशक प्रति शेयर 734 रुपये तक का प्रॉफिट को बताता है। जो करीब 21 फीसदी का रिटर्न है। 

    टाइटन का कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू साल-दर-साल (YoY) 25% बढ़कर ₹16,520 करोड़ रहा, जो अनुमान ₹15,690 करोड़ से अधिक है। इसने ज्वेलरी सेगमेंट में 24% की बढ़ोतरी हासिल की है और बिक्री ₹14,650 करोड़ तक पहुंची। कंपनी का ग्रॉस मार्जिन 40 बेसिस पॉइंट बढ़कर 22.5% रहा, जबकि EBITDA मार्जिन में 170 बेसिस पॉइंट की बढ़त के साथ यह 11.1% पर पहुंचा है।

    मोतिलाल ओसवाल का मानना है कि टाइटन की ब्रांड पोजिशनिंग, मजबूत सप्लाई चेन, युवाओं पर फोकस और री-इन्वेस्टमेंट रणनीति के चलते यह लंबे समय तक प्रतिस्पर्धी बढ़त बनाए रखेगा। FY25-27 के दौरान कंपनी के रेवेन्यू, EBITDA और PAT में क्रमशः 16%, 19% और 23% CAGR की उम्मीद है।

    AU स्मॉल फाइनेंस बैंक शेयर प्राइस टारगेट

    वर्तमान भाव (CMP): ₹743

    टारगेट प्राइस (TP): ₹875

    कितनी हो सकती है तेजी: 15%

    राय: खरीदें (MTF Stock)

    भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने AU स्मॉल फाइनेंस बैंक को यूनिवर्सल बैंक में बदलने की इन-प्रिंसिपल मंजूरी दे दी है। यह बैंक की ब्रांड वैल्यू को बढ़ाएगा और जमा दरों में प्रतिस्पर्धियों के मुकाबले का अंतर कम करने में मदद करेगा। मोतिलाल ओसवाल के अनुसार, RBI की यह मंजूरी शेयर के लिए बड़ा री-रेटिंग कैटेलिस्ट साबित होगी। आने वाले महीनों में क्रेडिट कॉस्ट घटने, लोन ग्रोथ में तेजी, संभावित कैपिटल रेज और CEO संजय अग्रवाल के कार्यकाल के नवीनीकरण की मंजूरी जैसे कारक बैंक के लिए सकारात्मक रहेंगे।

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)